Advertisement

लव, अफेयर्स और सुसाइड…! प्यार में नाकाम नाबालिग मौत को गले लगा रहे, NCRB रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में सुसाइड की सबसे बड़ी वजह लव अफेयर्स भी बनी.

Author
02 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:41 AM )
लव, अफेयर्स और सुसाइड…! प्यार में नाकाम नाबालिग मौत को गले लगा रहे, NCRB रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

देश में पिछले कुछ सालों में आत्महत्या के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ा है. आर्थिक, सामाजिक और व्यक्तिगत परेशानियों के चलते लोग खौफनाक कदम उठा लेते हैं. और तो और मोहब्बत में नाकाम लोग भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में सुसाइड की सबसे बड़ी वजह लव अफेयर्स भी बनी.

NCRB ने साल 2023 में हुई मौतों और आत्महत्याओं को लेकर रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, लव अफेयर के चलते इस साल कुल 8,012 लोगों ने आत्महत्या की है. इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों ने यह कदम उठाया. इनमें 18 साल से लेकर 60 से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. 

आत्महत्या पर NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट 

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में कुल 1,71,418 लोगों ने सुसाइड किया. जबकि साल 2022 में ये आंकड़ा 1,70,924 था. यानी एक साल में आत्महत्या के 494 मामले बढ़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह पारिवारिक समस्याएं मानीं गईं. पारिवारिक परेशानियों के चलते 54 हजार से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली. वहीं, सुसाइड करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या पुरुषों की है. 

किन वजहों से अपनी जान ले रहे लोग? 

  • साल 2023 में 1,71,418 लोगों ने की आत्महत्या 
  • 1.24 लाख पुरुष और 46,648 महिलाओं ने किया सुसाइड
  • आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह पारिवारिक समस्याएं रहीं
  • शादी से जुड़े मामलों के चलते 9045 लोगों ने आत्महत्या की 
  • -अफेयर्स की वजह से 8012 लोगों ने सुसाइड किया
  • इसमें सबसे ज्यादा 4806 पुरुषों ने किया सुसाइड
  • इसमें 18 साल से कम उम्र के 1724 केस
  • 1047 नाबालिग लड़कियों ने प्यार में दी जान
  • बेरोजगारी से परेशान 3063 लोगों ने किया सुसाइड
  • गरीबी से तंग आकर 1284 लोगों ने दी जान
  • परीक्षा में फेल होने के कारण 2415 छात्रों ने किया सुसाइड
  • खेती-बाड़ी से जुड़े 10,786 लोगों ने दी जान, 4690 किसान शामिल

लव-अफेयर्स में सबसे ज्यादा किस राज्य के लोगों ने दी जान? 

प्यार-मोहब्बत में खौफनाक कदम उठाने वाले सबसे ज्यादा केस UP से हैं. यहां साल 2023 में 906 लोगों ने की आत्महत्या की. इसके अलावा गोवा के 27 केस, उत्तराखंड के 52 केस, असम के 137 केस, छत्तीसगढ़ के 307 केस हैं. वहीं, लव अफेयर्स में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के भी 40 सुसाइड केस हैं. 

NCRB की रिपोर्ट के मुताबित, साल 2023 में सबसे ज्यादा सुसाइड के मामले महाराष्ट्र से सामने आए. 100 में से 13 सुसाइड केस महाराष्ट्र से दर्ज किए गए हैं. यानी 13% सुसाइड के केस महाराष्ट्र से सामने आए. इसके अलावा, तमिलनाडु में 11.4%, मध्य प्रदेश में 9.1%, कर्नाटक में 7.8% और पश्चिम बंगाल में 7.5% मामले आत्महत्या के हैं. 

आत्महत्या के मामले में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा? 

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा आत्महत्या 30 से 45 साल के बीच की उम्र के लोगों ने की. इस आयु वर्ग के 43,049 पुरुषों और 12,665 महिलाओं ने सुसाइड किया. जबकि 60 साल से ज्यादा की उम्र में सुसाइड करने वालों की संख्या 15,787 है. वहीं, साल 2023 में 10,785 नाबालिगों ने सुसाइड किया है. 

इसके अलावा बीमारी के चलते भी 19% लोगों ने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाया. NCRB रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या का सबसे बड़ा कारण पारिवारिक और आर्थिक समस्याएं मानी गईं हैं. 

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें