43 साल में नरेंद्र मोदी होंगे भारत के पहले प्रधानमंत्री जो करने जा रहे कुवैत की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर 21-22 दिसंबर 2024 को कुवैत का दौरा करेंगे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा होगी।

43 साल में नरेंद्र मोदी होंगे भारत के पहले प्रधानमंत्री जो करने जा रहे कुवैत की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में जब से देश की सत्ता की कमान को संभाले है तभी से उन्होंने इस बात पर सबसे ज़्यादा ज़ोर दिया है कि भारत के संबंध विश्व के लगभग सभी देशों से अच्छे हो। यही वजह है कि ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के अलग-अलग देशों का दौरा करते रहते है। उनके इसी क़दम के चलते आज विश्व पटल पर भारत की एक शक्तिशाली देश के रूप में छवि विकसित हुई है। इसी कड़ी में अब पीएम मोदी के नाम एक और ख़ासियत जुड़ने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर 21-22 दिसंबर 2024 को कुवैत का दौरा करेंगे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा होगी। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी अपनी इस दो दिवसीय के दौरान कुवैत के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री कुवैत में भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे।विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और कुवैत के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी जड़ें इतिहास में हैं और जो आर्थिक और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है। भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। यह यात्रा भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।


बता दें कि बीते दिनों कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। विदेश मंत्रालय की ओर से कुवैत के विदेश मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया था। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह यात्रा भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) का एकमात्र देश है, जहां पीएम मोदी ने अभी तक दौरा नहीं किया है। कुवैत वर्तमान में जीसीसी का अध्यक्ष है। जीसीसी में कुवैत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन, सऊदी अरब, ओमान और कतर भी शामिल हैं।


ज्ञात हो कि सितंबर में पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में यूएनजीए के 79वें सत्र के मौके पर कुवैत राज्य के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात की थी, जो दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें