मोदी की चिट्ठी में नाम फ़ाइनल जल्द पार्टी को मिलगा नया अध्यक्ष

दिल्ली से मुंबई तक महाराष्ट्र की राजनीती को लेकर हवाई तेज हो गई है , वो और हवा का रुख महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की तरफ है ,चर्चाए तेज़ हो गई है की देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते है ,आरएसएस से घनिष्ठ सम्बन्ध तो फडणवीस के है ही लेकिन एक ऐसी मुलाकात जिससे चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है

Author
05 Aug 2024
( Updated: 06 Dec 2025
08:01 AM )
मोदी की चिट्ठी में नाम फ़ाइनल जल्द पार्टी को मिलगा नया अध्यक्ष

दिल्ली से मुंबई तक राजनीति को लेकर हवाई तेज हो गई है, हवा का रुख महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की तरफ है ,चर्चाए तेज़ हो गई है की देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते है ,आरएसएस से घनिष्ठ सम्बन्ध तो फडणवीस के है ही लेकिन एक ऐसी मुलाकात जिससे चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है ,शनिवार को देवेंद्र फडणवीस अचानक नितिन गडकरी और आरएसएस के  नेतृत्व से मिलने नागपुर पहुंच गए ,उसके बाद तो सोशल मीडिया और हर तरफ राजनितिक गलियारों में यह चर्चा हुई की फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है क्यों की फडणवीस के ऊपर आरएसएस का हाथ है।

सबसे बड़ी वजह महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है और महाराष्ट्र में जो उथल पुथल हो रही है उस पिक्चर को देखकर हो सकता है फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए लेकिन अगर फडणवीस केंद्र में चले गए तो महाराष्ट्र की राजनीती की कमान कौन संभालेगा क्योंकि महाराष्ट्र में फडणवीस बड़ा चेहरा है बीजेपी का बड़ा फेस भी है ,ऐसे ने वो केंद्र में आ गए तो बीजेपी की मुस्किले बढ़ सकती है ,या ये हो सकता हैं की फडणवीस को केंद्र में ले आए और पार्टी महाराष्ट्र में नया चेहरा उतारे। 


देवेंद्र फडणवीस के अलावा बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में विनोद तावड़े का नाम भी है,तावड़े भी महाराष्ट्र से आते है  इसके अलावा सुनील बंसल के नाम की चर्चा है। इन तीनो     को लेकर चर्चाए है ,अगर इन तीनो मे से कोई एक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है तो आने वाले चार राज्य महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू एंड कश्मीर में विधानसभा चुनाव है अगर ये चारो राज्य बीजेपी जीतती है तो जीतने का श्रेय उन्ही के खाते में जाएगा। 

ये बात तो सच है देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में एक बड़ा चेहरा है यदि वो केंद्र में जाते है तो विपक्ष की बल्ले बल्ले हो जाएगी ,क्यों की इस समय उद्धव ठाकरे की फाइट फडणवीस और बीजेपी के बड़े नेताओं से चल रही है  एक दूसरे पर तीर छोड़ने से बाज नहीं आ रहे है ,हाल ही में उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर तीखा हमला बोला और कहा की  अमित शाह अदला-बदली की राजनीतिक वंशज है।  उन्होंने कहा था, 'मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा, अगर उन्होंने मुझे नकली संतान कहा तो मैं उन्हें अब्दाली बोलूंगा.' कुछ समय पहले फडणवीस पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था की कुछ लोगों को लगा कि मैंने उसे   कहा था कि 'या तो तू रहेगा या मैं रहूंगा' लेकिन मैं खटमल को चुनौती नहीं देता हूं.उसने (फडणवीस) कहा कि मेरे आड़े मत आओ. अरे तेरी हैसियत ही नहीं है. खटमल को अंगूठे से कुचला जाता है।'    तो इस पर फडणवीस ने भी ठाकरे को मुंह तोड़ जवाब दिया है ,उद्धव ठाकरे एक निराश व्यक्ति हैं और इस निराशा ने उनके दिमाग पर बुरा असर डाला है. आज के भाषण के बाद उन्होंने दिखा दिया कि वह वास्तव में औरंगजेब फैन क्लब के मेंबर है। कुछ समय पहले   देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा देकर केंद्रीय नेतृत्व के सामने संगठन में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि उस समय उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था इस बीच अब खबर आ रही है कि पार्टी देवेंद्र फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है,देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता के साथ पिछले दिनों पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद ये ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष बना सकती है।


देवेंद्र फडणवीस रेस में नंबर वन इसलिए भी है की लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बहुत ख़राब प्रदर्शन रहा ,चुनाव के  तुरंत बाद बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देबे की इच्छा जाहिर की लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उन्हें महाराष्ट्र की राजनीती संभालने को कहा। अब देखना होगा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनता है फ़िलहाल सितम्बर तक नड्डा जी का एक्सटेंशन है। ऐसे में चार राज्यों में चुनाव से पहले क्या महाराष्ट्र का चेहरा केंद्र में नेतृत्व करेगा वो समय बताएगा।


टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें