Advertisement

उखाड़े गए नाखून, रेता गया गला... Ramgopal के साथ Abdul के घर में बर्बरता की सारी हदें पार

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की बर्बरता से हत्या की गई है। उन्हें केवल गोली ही नहीं मारी गई थी बल्कि हत्यारों ने उनके साथ काफी बर्बरता की। उनका गला धारदार हथियार से काटा गया था। उनके नाखूनों को प्लास से उखाड़ दिया गया था। देखिए बर्बरता की पूरी दास्तां

Author
16 Oct 2024
( Updated: 09 Dec 2025
07:58 PM )
उखाड़े गए नाखून, रेता गया गला... Ramgopal के साथ Abdul के घर में बर्बरता की सारी हदें पार

रविवार 13 october को बहराइच में जो हुआ अब उसकी गुंज पूरे प्रदेश में सुनने को मिल रही है। रामगोपाल मिश्रा की हत्या सिर्फ गोली मारकर नहीं की गई। बल्कि जिहादियों ने उनके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। रामगोपाल मिश्रा को जब कट्टरपंथी भीड़ से अलग लेकर अब्दुल के घर पहुंचे तब उनको बुरे तरीके से टॉर्चर किया गया। उनका गला धारदार हथियार से काटा गया, उनके नाखूनों को प्लास से उखाड़ दिया गया, उनके शव में गोलियों के 35 छर्रे मिले और पैरों पर धारदार हथियार के घाव पाए गए हैं। 

क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट?

कई मीडिया रिपोर्ट में पोस्टमॉर्टम का जिक्र किया गया है। इनमें बताया गया है कि रामगोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता हुई है। रोपोर्ट के अनुसार रामगोपाल के सीने को गोलियों से छलनी कर दिया गया। दोनों पैरों के नाखूनों को उखाड़ दिया गया। 

क्या कह रहें है रोमगोपाल के परिजन?

रामगोपाल मिश्रा के भाई हरि मिलन मिश्रा ने ऑपइंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब वो अंतिम संस्कार से पहले शव को स्नान करा रहे थे, तब उन्हें भी बर्बरता के निशान दिखे। हरि मिलन मिश्रा ने बताया कि उनके भाई के गले पर 3 गोलियाँ मारी गईं थीं। सीने पर गोलियों के 6 निशान थे। गर्दन को एक जगह किसी धारदार हथियार से काटा गया था। चेहरे के कुछ हिस्से पर तलवारों के निशान थे। रामगोपाल के पैरों पर भी तलवार चलाई गई थी। उनके नाखूनों को उखाड़ने के लिए प्लास का इस्तेमाल किया गया था। मृतक के भाई ने आशंका जताई कि इतनी क्रूरता रामगोपाल की जान निकलने से पहले ही दिखाई गई हो।

रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा कि रामगोपाल को जानवरों की तरह मारा गया है। उन्होंने हत्यारों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। 

हत्या के बाद भी रामगोपाल के शव के साथ बर्बरता!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रामगोपाल के शव को इस्लामी कट्टरपंथी सीढियों से नीचे लाते देखे जा रहे है। News 1 India ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे लिखा है कि बहराइच- जिस घर में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की गई,उस छत से शव को नीचे लाते समय जमकर पथराव किया गया राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद का EXCLUSIVE वीडियो आया सामने।

बता दें कि इस्लामी कट्टरपंथियों ने रविवार को दुर्गा विसर्जन जुलूस पर हमला कर मिश्रा की हत्या कर दी थी। कहा जा रहा है कि अब्दुल हमीद के घर में ले जाकर रामगोपाल मिश्रा की कट्टरता के साथ हत्या कर दी गई। अब्दुल के अलावा सरफराज, फहीम, ननकऊ और मारफ अली जैसे नाम इस हत्याकांड में शामिल है। इनके अलावा 4 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ है। 

रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट कर कड़े एक्शन लेने के निर्देश दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि जितने भी लोग उपद्रव मचा रहे हैं उनकी पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें, और प्रतिमा विसर्जन भी जारी रहेगा।  योगी का ये तेवर बता रहा है कि अब इन कट्टरपंथियों की खैर नहीं। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें