Advertisement

अमित शाह के नेतृत्व में विधायक दल के नेता चुने गए नायब सिंह सैनी, जानिए कब लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हरियाणा बीजेपी की विधायक दल की बैठक में नायाब सिंह सैनी के सर्वसम्मति से एक बार फिर विधायक दल का नेता चुनाव लिया गया। इसका मतलब एक बार फिर हरियाणा की कमान सैनी के हाथों में होगी।

16 Oct, 2024
( Updated: 16 Oct, 2024
06:48 PM )
अमित शाह के नेतृत्व में विधायक दल के नेता चुने गए नायब सिंह सैनी, जानिए कब लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब राज्य में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान भी हो गया है। बुधवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हरियाणा बीजेपी की विधायक दल की बैठक में नायाब सिंह सैनी के सर्वसम्मति से एक बार फिर विधायक दल का नेता चुनाव लिया गया। इसका मतलब एक बार फिर हरियाणा की कमान सैनी के हाथों में होगी। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में होगा। समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता मौजूद रहेंगे।


दरअसल, हरियाणा में बुधवार को पंचकूला में आयोजित विधायक दल की बैठक में अनिल विज और मनोहर लाल ने विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। इसके बाद यह तय हुआ कि 17 अक्टूबर गुरुवार को 11 बजे पंचकूला के सैनी सरकार का शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा। विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल के नेता के रूप में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगाई। इस घोषणा के बाद, सीएम सैनी ने खड़े होकर हाथ जोड़कर सभी विधायकों का धन्यवाद किया।


अमित शाह के प्रयोग ने हरियाणा में खिलाया कमल 

बताते चलें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले जिस तरह से राज्य में एंटी इनकम्बेंसी समेत कई मुद्दे पर सत्ताधारी बीजेपी घिरी हुई थी। उस माहौल को भाँपते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने अन्य राज्यों की तरह हरियाणा का मुख्यमंत्री बदल दिया था। मार्च में मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया था। इसी का नतीजा रहा कि जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक दशक बाद जब कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही थी और तमतम एग्ज़िट पोल राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते दिखा रहे थे लेकिन नतीजे बिल्कुल इसके उलट आए और बीजेपी ने चुनावी नतीजों में पूर्ण बहुमत का आँकड़ा पार कर लिया। यही वजह है की जीत आ सेहरा पार्टी फिर एक बार नायाब सिंह सैनी के सिर बाँध रही है। 


नायब सिंह सैनी का बड़ा एलान 

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा बुधवार को कहा कि हमनें चुनाव से पहले ये वादा किया था कि हम सत्ता में वापसी करने के बाद पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी देंगे। उन्होंने आगेकहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि जिन युवाओं को चयन हुआ है उनका रिजल्ट अब तैयार है। मैं कल शपथ लेने से पहले 24 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दूंगा। इसके बाद ही मैं राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लूंगा।


ग़ौरतलब है कि हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हुई है। राज्य की 90विधानसभा सीट में बीजेपी बहुमत के आँकड़े को पार करते हुए 48 सीट हासिल करने में कामयाब रही। वही कांग्रेस के खाते में 37 सीट आई है। आईएनएलडी को दो सीटें और निर्दलीयों को तीन सीटें मिलीं। सावित्री जिंदल समेत तीनों निर्दलीयों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें