भोपाल में वक्फ बिल के समर्थन में सड़क पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं, 'शुक्रिया मोदी जी' के पोस्टर लहराए

भोपाल में वक्फ बिल के समर्थन में सड़क पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं, 'शुक्रिया मोदी जी' के पोस्टर लहराए

Author
02 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:58 PM )
भोपाल में वक्फ बिल के समर्थन में सड़क पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं, 'शुक्रिया मोदी जी' के पोस्टर लहराए
लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है। इस विधेयक में किए गए प्रावधानों से मुस्लिम समाज खुश और उत्साहित है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर उतरकर मुस्लिम समुदाय के लोग इस संशोधन विधेयक का समर्थन कर रहे हैं।  

केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है। इसको लेकर राजनीतिक दल दो हिस्सों में बटे हुए हैं, सत्ताधारी दल एनडीए के साथी इस विधेयक को मुस्लिम समाज के हित में बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसे मुस्लिमों के हक पर प्रहार बता रहे हैं।

इस विधेयक को लेकर आमजन मुखरता से अपनी राय जाहिर नहीं कर रहे हैं, मगर मध्य प्रदेश की राजधानी में जो नजारा सामने आया है, वह मुस्लिमों की इस विधेयक को लेकर संतुष्टि को जाहिर कर रहा है।

राजधानी के आनंदपुर क्षेत्र के कोकता मैदान में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोग अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं। महिलाएं बुर्के में पहुंची और अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं। ढोल बज रहे हैं और लोग अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए हाथों में पोस्टर लिए हुए हैं, जिन पर "शुक्रिया मोदी जी" लिखा हुआ है।

इसी तरह भोपाल के ही हताई खेड़ा क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज के लोग इस विधेयक को लेकर अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं। संशोधन विधेयक को लेकर खुशियां मनाने वाली महिलाओं का कहना है कि देश की मोदी सरकार मुस्लिम समाज के उत्थान और कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक कानून को खत्म कर सरकार ने उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाया है। विधेयक में किए गए संशोधनों से भी समाज को लाभ होने वाला है। कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इन संशोधनों का विरोध कर रहे हैं। उनके मंसूबे पूरे नहीं होने वाले।

Input: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें