'यहां मुजाहिदों की ट्रेनिंग होती है', इस मुजाहिद ने खोली पाकिस्तान की पोल
इस बीच पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में एक कम उम्र का मुजाहिद पाकिस्तान की ही पोल खोलता दिख रहा है, वीडियो में एक लड़का जिसका हाथ टूट हुआ है वो वहां की पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कह रहा है कि हमे पहले से पता था ये हमला होगा. यानि मरकज़- तैयबा के मुजाहिदों को पहले से पता था कि यहां हमला होगा. साथ ही इस लड़के ने बताया की यहां मुजाहिद वगैरह ट्रेंड होते हैं, ट्रेनिंग लेते हैं. इसका मतलब इसी जगह से इन लोगों को ट्रेंन किया जाता है.
Follow Us:
वायरल वीडियो से खुली पाकिस्तानी की पोल!
मरकज तैयबा के मुजाहिदों को पहले से पता था कि यहां हमला होगा...मुजाहिद वगैरह ट्रेंड होते हैं, ट्रेनिंग लेते हैं...भारत ने सही से ठोका है..ये आतंकी बच्चा जिस व्यक्ति का नाम ले रहा है वह है सैफुल्लाह कसूरी, वो TRF का कमांडर है, प्रमुख है, लश्कर ए तैयबा का डिप्टी हेड है और हाफिज सईद… pic.twitter.com/dAhsF49CyS
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) May 9, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें