Advertisement

मां के फर्जी साइन, कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश...'चार सौ बीसी' के चक्कर में फंसा माफिया मुख्तार का बेटा उमर अंसारी, उठा ले गई पुलिस

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सौ बीसी के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. उमर की यह गिरफ्तारी गाजीपुर में धोखाधड़ी के मामले में की गई है. आखिर कैसे फंसा उमर, जानें.

Author
04 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:44 AM )
मां के फर्जी साइन, कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश...'चार सौ बीसी' के चक्कर में फंसा माफिया मुख्तार का बेटा उमर अंसारी, उठा ले गई पुलिस
Image: Umar Ansari / Mukhtar Ansari (File Photo)

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. उमर की यह गिरफ्तारी गाजीपुर में धोखाधड़ी के मामले में की गई है. उमर को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम उन्हें गाज़ीपुर ले गई है. उमर अंसारी के खिलाफ गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है.

गाजीपुर पुलिस उमर अंसारी को लेकर लखनऊ के लिए पहुंच गई है. इस मामले में पुलिस विस्तार से सोमवार को अधिकृत जानकारी देगी. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हो सकते हैं. दरअसल, मुख्तार अंसारी का नाम उत्तर प्रदेश की आपराधिक राजनीति में पिछले कई दशकों से चलता आ रहा है. मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामलों को लेकर अभियुक्त है. अब छोटे बेटे की गिरफ्तारी भी माफिया के परिवार के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

कहा जा रहा है कि इस मामले में गाज़ीपुर पुलिस को एक गंभीर अनियमितता की जानकारी मिली, जिसके अनुसार उमर अंसारी ने यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत जब्त संपत्ति को छुड़वाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर की थी. यह संपत्ति उनके पिता और गैंगस्टर एक्ट के तहत मृत घोषित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से संबंधित थी.

याचिका के साथ जो दस्तावेज कोर्ट में दाखिल किया गया, उसमें उमर अंसारी ने अपनी मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज प्रस्तुत किया. जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि हस्ताक्षर वास्तव में अफशा अंसारी के नहीं थे. इसके बाद गाज़ीपुर पुलिस ने उमर अंसारी पर जानबूझकर फर्जी दस्तावेज बनाने और न्यायालय को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया.

अब्बास ने दी उमर की गिरफ्तारी की जानकारी 
उमर अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर उनके भाई अब्बास अंसारी ने एक एक्स पोस्ट में बताया, "रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुल शिफ़ा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गये हैं."

बांदा जेल में हो गई थी मुख्तार अंसारी की मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर 'धीमा जहर' देने का गंभीर आरोप लगाया था. हालांकि, तब भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी.

मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने जहर देने का दावा किया था. मौत से पहले मुख्तार अंसारी ने भी बाराबंकी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में परोसे जा रहे खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया जा रहा है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें