Advertisement

बारिश के कहर से थमी मोनोरेल! वडाला में रुकी ट्रेन से निकाले गए सभी यात्री, दमकल ने किया रेस्क्यू

मुंबई में बारिश अब राहत के बजाय मुसीबत बनती जा रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर पानी भर गया है. इसी बीच सोमवार सुबह वडाला इलाके में एक मोनोरेल अचानक रुक गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई.

15 Sep, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
08:07 AM )
बारिश के कहर से थमी मोनोरेल! वडाला में रुकी ट्रेन से निकाले गए सभी यात्री, दमकल ने किया रेस्क्यू
Source: Monorail (File Photo)

Monorail Rescue: मुंबई में बारिश अब राहत के बजाय मुसीबत बनती जा रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर पानी भर गया है. इसी बीच सोमवार सुबह वडाला इलाके में एक मोनोरेल अचानक रुक गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों में घबराहट फैल गई. बताया गया कि तकनीकी खराबी की वजह से मोनोरेल बीच रास्ते में फंस गई थी.

दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू, दूसरी ट्रेन से निकाला गया यात्रियों को

घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. ट्रेन में सवार 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें दूसरी मोनोरेल (जो चेंबूर से आ रही थी) में बैठाकर उनकी यात्रा आगे बढ़ाई गई.एमएमआरडीए (MMRDA) के अधिकारियों ने बताया कि यह गड़बड़ी बिजली की सप्लाई में आई खराबी की वजह से हुई है, जिसकी जांच अभी जारी है.

RPI पार्षद ने उठाई आवाज

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के वार्ड 175 के पार्षद राजेश आनंद भोजने ने भी इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मोनोरेल की सेवा में बाधा आई है. उन्होंने बताया कि मोनोरेल रुकने के बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन में शिफ्ट किया गया, लेकिन इस बीच लोगों को काफी परेशानी और डर का सामना करना पड़ा. उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पक्के और स्थायी उपाय किए जाएं.

लोगों को होती है बार-बार परेशानी

राजेश भोजने ने यह भी कहा कि बारिश के मौसम में मोनोरेल की सेवाएं अक्सर प्रभावित होती हैं और इससे हजारों यात्रियों को दिक्कत होती है. अगर समय पर कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, “मोनोरेल एक अहम ट्रांसपोर्ट सिस्टम है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोज काम पर जाते हैं. अगर यह बंद हो जाती है तो लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.”

फिलहाल आंशिक असर, जल्द बहाल होंगी सेवाएं

यह भी पढ़ें

MMRDA के अनुसार, इस तकनीकी खराबी का मोनोरेल सेवाओं पर आंशिक असर पड़ा है, लेकिन स्थिति अब कंट्रोल में है. अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही पूरी सेवा को फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा. लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और मोनोरेल के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें