Advertisement

साधु के वेश में गौतस्करी करता था मोहम्मद उमर, UP Police ने दबोचा तो खुले बड़े ‘राज’ !

UP में Mohammad Umar माथे पर तिलक और हाथ में त्रिशूल लेकर कर रहा था गौतस्करी, भनक लगते ही बाराबंकी पुलिस ने पूरे गैंग को दबोच लिया, देखिये कितना खतरनाक खेल था इन गौ तस्करों का !

साधु के वेश में गौतस्करी करता था मोहम्मद उमर, UP Police ने दबोचा तो खुले बड़े ‘राज’ !
जिस सनातन धर्म में गाय को पूजा जाता है। जिस योगी के उत्तर प्रदेश में गाय हत्या भी पाप है। उसी उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी में मोहम्मद उमर। गौ तस्करों की गैंग के साथ गौ तस्करी करता था। और वो भी माथे पर तिलक। हाथ में त्रिशूल। और तन पर भगवा धारण करके गौतस्करी करता था। क्योंकि उसका मकसद एक ही था। हिंदुओं के वेश में गौ तस्करी करना। जिससे हिंदुओं को भी शक ना हो कि। लेकिन मोहम्मद उमर ये बात शायद भूल गया था कि ये योगी का यूपी है। जहां पुलिस वाले ऐसे बहरुपिये गौ तस्करों को उधेड़ना अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि मोहम्मद उमर एंड कंपनी भी हिंदुओं के वेश में ज्यादा दिन तक गौ तस्करी नहीं कर पाई। बाराबंकी पुलिस ने बीती रात को ही मोहम्मद उमर नाम के गौ तस्कर को एक मुठभेड़ में दबोच लिया। और उसके गिरफ्तार होते ही गौतस्करों के पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो गया।


दरअसल बाराबंकी के सतरिख थाना इलाके में 8 दिसंबर की रात पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात शख्स वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही तुरंत स्वाट और थाना सतरिख पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने देखा कि "एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था। उसके पास ही एक और वाहन और मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें लोहे का चापड़, चाकू, छुरी और जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी, पुलिस वहां पर खड़े इन वाहन मालिकों की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी, जिसे देखते ही पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर झोंक दिया और कुछ ही देर बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मो। उमर उर्फ गुल्जारी, अंकुल, इरफान, नवीजान, मो।अजीज को गिरफ्तार कर लिया"।


मुठभेड़ के दौरान गौ तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर बाराबंकी के एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया। "बीती रात 7 पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो तस्करों को गोली लगी थी, इसमें उमर नाम का गौ तस्कर भेष बदल कर घूमता था, ये माथे पर टीका, गले में गमछा और त्रिशूल लेकर चलता था कि किसी को शक न होने पाए और उसकी आड़ में ये इस तरह के काम को अंजाम देता था, इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है"


बाराबंकी एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार हुए गौतस्करों में 6 मुस्लिम जबकि एक हिंदू है। तो वहीं इनमें से एक गौ तस्कर मोहम्मद उमर हिंदुओं के वेश में गौतस्करी को अंजाम देता था। लेकिन उसका ये खेल ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया।योगी की पुलिस ने गौतस्करों की गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सभी को दबोच लिया है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें