'मोदी टेक्स पुतिन कार...', चीन के सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर छाई मोदी-पुतिन की कार वाली तस्वीर, बना नंबर वन ट्रेंड, खूब हो रहा सर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजदीकी सोमवार को चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही. इसने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की अन्य बड़ी खबरों को पीछे छोड़ दिया. सुबह के समय चीन के सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच वीबो पर नंबर-वन ट्रेंड था – "मोदी टेक्स पुतिन कार."

Author
01 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:30 AM )
'मोदी टेक्स पुतिन कार...', चीन के सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर छाई मोदी-पुतिन की कार वाली तस्वीर, बना नंबर वन ट्रेंड, खूब हो रहा सर्च
Image: PM Modi / Putin / X

चीन के तियानजिन में आयोजित 25वां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन खत्म हो गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार SCO पर पूरी दुनिया की नजर थी. टैरिफ को लेकर मचे उथलपुथल और मल्टीपोलर वर्ल्ड की मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और सक्रिय भूमिका ने वैश्विक स्तर पर ध्यान खींचा. इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन की एक फोटे ने इंटरनेट पर गदर काट दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नजदीकी सोमवार को चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही. इसने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की अन्य बड़ी खबरों को पीछे छोड़ दिया. 

'चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई मोदी-पुतिन की तस्वीर, बना नंबर वन ट्रेंड'

दरअसल समिट के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी लग्जरी कार 'Aurus' में बैठकर द्विपक्षीय वार्ता स्थल की ओर प्रस्थान किया. कहा जा रहा है कि इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर पूरे समिट को हाईजैक कर लिया. सुबह के समय चीन के सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच वीबो पर नंबर-वन ट्रेंड था – "मोदी टेक्स पुतिन कार." '

'बायडू पर भी छाई मोदी-पुतिन की दोस्ती'
वहीं देश के प्रमुख सर्च इंजन बायडू पर सबसे ज़्यादा सर्च टॉपिक था- "मोदी और पुतिन गले मिले और हाथ में हाथ डालकर बातें की." ये ट्रेंड तब और बढ़ गए जब खबर आई कि राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी का करीब 10 मिनट तक इंतजार किया ताकि दोनों नेता SCO सम्मेलन स्थल से अपनी द्विपक्षीय बैठक स्थल तक एक साथ जा सकें.

चीन का ट्विटर (X) है वीबो

वीबो को चीन में एक्स (पूर्व में ट्विटर) की तरह माना जाता है, जो ट्रेंडिंग बातचीत, छोटे मैसेज, वीडियो और रीयल-टाइम सर्च के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है. वहीं बायडू चीन का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मोदी-पुतिन की दोस्ती को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. कई यूजर्स ने इसे भारत-रूस के बीच "विशेष मित्रता" का प्रतीक बताया.

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेने के बाद तियानजिन की अपनी दो दिवसीय यात्रा संपन्न की. उन्होंने एससीओ में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात की.

भारत लौटने से पहले मोदी ने एक्स पर लिखा, "चीन की यात्रा सफल रही. यहां एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ और कई नेताओं से मुलाकात की. साथ ही प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख पर भी जोर दिया. इस शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीनी सरकार और लोगों का आभार."

एससीओ बैठक में पीएम मोदी ने भारत की सोच को तीन स्तंभों पर आधारित बताया – सुरक्षा, संपर्क और अवसर. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कदम उठाने, वैश्विक शासन में सुधार पर सहयोग बढ़ाने और स्टार्ट-अप, युवाओं व सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए अधिक अवसर देने की आवश्यकता पर जोर दिया.

बैठक का समापन तियानजिन घोषणा के साथ हुआ और किर्गिस्तान को एससीओ की अगली अध्यक्षता सौंपी गई.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें