Advertisement

'मोदी बहुत शानदार इंसान... मैं युद्ध नहीं होने दूंगा', भारत को लेकर नरम पड़े ट्रंप के तेवर, कहा- पाकिस्तान को ऊंचे टैरिफ की धमकी देकर रुकवाई थी जंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग को रोकने में अहम भूमिका निभाई है. व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर तनाव जारी रहा तो व्यापारिक सौदे ठप हो जाएंगे.

Author
27 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:47 AM )
'मोदी बहुत शानदार इंसान... मैं युद्ध नहीं होने दूंगा', भारत को लेकर नरम पड़े ट्रंप के तेवर, कहा- पाकिस्तान को ऊंचे टैरिफ की धमकी देकर रुकवाई थी जंग

व्हाइट हाउस में कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि उनकी इस चेतावनी के बाद कुछ ही घंटों में दोनों देशों के बीच तनाव खत्म हो गया. ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह तनाव लंबे वक्त से चला आ रहा है, जिसे उन्होंने अपनी कूटनीति और व्यापारिक दबाव से रोका. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि इस मसले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी.

मोदी बहुत शानदार इंसान, मैंने रुकवाया युद्ध 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीटिंग के दौरान कहा, "मैंने मोदी से बात की, जो बहुत शानदार इंसान हैं. मैंने पूछा, 'पाकिस्तान के साथ क्या हो रहा है?' फिर मैंने पाकिस्तान से भी बात की और कहा कि अगर तुम लोग युद्ध की ओर बढ़े तो कोई व्यापारिक सौदा नहीं होगा."

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान को ऊंची टैरिफ की धमकी दी और कहा, "तुम्हारा दिमाग चकरा जाएगा, लेकिन मैं युद्ध नहीं होने दूंगा." उनके मुताबिक, इस चेतावनी के पांच घंटे बाद ही मामला सुलझ गया.

हम आप पर इतने ऊँचे टैरिफ लगा देंगे, आपका सिर घूम जाएगा

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आगे कहा, "लेकिन मैंने कहा, क्या हो रहा है? मैंने कहा, मैं कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता... मैंने कहा, नहीं, नहीं, मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता, आप परमाणु युद्ध करने वाले हैं. आप लोग परमाणु युद्ध में ही फंस जाएंगे और यह उनके लिए बहुत जरूरी था. मैंने कहा, कल मुझे फिर फोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करने वाले, वरना हम आप पर इतने ऊँचे टैरिफ लगा देंगे. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं. आपका सिर घूम जाएगा. आप युद्ध में फंसने वाले नहीं है. लगभग पांच घंटे के अंदर, यह हो गया. अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए, मुझे नहीं पता, मुझे नहीं लगता, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा. हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते.

ट्रंप ने यह भी कहा कि इस तनाव के दौरान सात या उससे ज्यादा लड़ाकू विमान गिराए गए, जिनकी कीमत 15 करोड़ डॉलर तक थी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये विमान किस देश के थे और न ही इसके पीछे कोई सबूत दिया. ट्रंप ने पहले भी कहा था कि पांच विमान गिराए गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने संख्या बढ़ाकर सात कर दी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें