तीसरे कार्यकाल के बाद भी जारी रहेगा मिशन 'विकसित भारत' – मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभी तो यह तीसरा टर्म है, और देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम आने वाले कई वर्षों तक काम करते रहेंगे।
05 Feb 2025
(
Updated:
05 Feb 2025
01:48 AM
)
Follow Us:
लोकसभा में मंगलवार को एक ऐतिहासिक भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के बाद भी सत्ता में बने रहने के संकेत दिए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तीखे हमले किए और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा,"अभी तो हमारी सरकार का तीसरा टर्म है। हम देश की आवश्यकता के अनुसार विकसित भारत बनाने के लिए आने वाले अनेक वर्षों तक जुटे रहने वाले हैं।" इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मोदी 2029 तक सत्ता में बने रहने की तैयारी कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में बीजेपी अगला लोकसभा चुनाव भी जीतने की रणनीति बना रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है और उन्होंने इस विश्वास को और मजबूत किया कि भारत आने वाले 25 वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और औद्योगिक ताकत बन सकता है। यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना उनका सबसे बड़ा सपना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सिर्फ सरकार का लक्ष्य नहीं है, बल्कि हर भारतीय का सपना है। "दुनिया के कई देशों ने 20-25 सालों में विकास कर दिखाया है। हमारे पास भी अपार संभावनाएं हैं। हमारे पास युवा शक्ति है, संसाधन हैं और आत्मनिर्भरता की ताकत है।" उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए कई बड़े लक्ष्य तय किए गए हैं, जिन पर सरकार तेजी से काम कर रही है।
ओबीसी मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। "कुछ लोगों के लिए जाति की राजनीति करना सिर्फ एक फैशन बन गया है। लेकिन बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर करोड़ों लोगों को न्याय दिलाया है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन दशकों तक ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया, लेकिन उनकी सरकार ने इसे वास्तविकता में बदल दिया।
मोदी का केजरीवाल पर तंज
पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ नेता अपने घरों में लग्जरी बाथटब और जकूजी को लेकर ज्यादा चिंतित हैं, लेकिन उनकी सरकार हर गरीब परिवार को पानी उपलब्ध कराने के मिशन पर काम कर रही है। "हमारी सरकार ने 12 करोड़ परिवारों के घरों तक नल से जल पहुंचाने का काम किया है। लेकिन कुछ नेताओं का ध्यान सिर्फ अपने आलीशान बाथरूम तक सीमित है।"
क्या 2029 तक सत्ता में रहेंगे मोदी?
पीएम मोदी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। क्या नरेंद्र मोदी 2029 में भी प्रधानमंत्री बने रहेंगे? क्या बीजेपी उन्हें एक और कार्यकाल के लिए आगे बढ़ाएगी? राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मोदी अगले लोकसभा चुनाव के लिए पहले से ही रोडमैप तैयार कर चुके हैं और उनका लक्ष्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस बीच, विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही की ओर बढ़ रही है और लोकतंत्र में सत्ता की समय सीमा तय होनी चाहिए।
पीएम मोदी का यह बयान भविष्य की राजनीति के संकेत दे रहा है। उनके शब्दों से साफ जाहिर होता है कि वह लंबे समय तक सत्ता में बने रहने की योजना बना चुके हैं और उनकी सरकार 2029 और उससे आगे के लिए भी रणनीति तैयार कर रही है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें