20 सेकेंड में मायावती ने निकाली जया बच्चन की हेकड़ी , नाम सुनते ही चिढ़ गई

बसपा सुप्रीमो मायावती मीडिया के सामने जरुरी मुद्दों पर बात कर रही थी, अचानक उनसे जया बच्चन को लेकर सवाल हो गया जिसके बाद वो भड़क गईं। फिर देखिए किस तरह से उन्होंने जवाब दिया।

Author
11 Aug 2024
( Updated: 06 Dec 2025
01:51 AM )
20 सेकेंड में मायावती ने निकाली जया बच्चन की हेकड़ी , नाम सुनते ही चिढ़ गई
राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की टोन को लेकर सवाल क्या उठाया, पहली बार ग़ुस्से से आगबबूला हुए धनखड़ ने आव देखा ना ताव जया को लताड़ दिया। ख़ुद को कलाकार बता रहीं जया से धनखड़ ने साफ़ कहा कि An Actor is subjected to the Director। सदन में बहस ऐसी बढ़ी कि बाहर आकर जया धनखड़ से कभी माफी की मांग करने लगी, तो कभी पूरा विपक्ष धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी करने लगा।


समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन को ना जाने अमिताभ शब्द से ऐसी क्या चिढ़ मची कि वो एक बार नहीं दो बार नहीं तीन तीन बार इसे मुद्दा बनाती हुई नज़र आई, लेकिन हर बार सिक्का आपका चले ये जरुरी नहीं, शायद इसीलिए धनखड़ को लगा कि इन्हें इनकी असलियत बताना जरुरी है। खैर, सदन में हुए इस विवाद पर सदन के बाहर से भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे इस बेतुके मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं।

हालांकि इन सबके बीच हमेशा INDIA गठबंधन से दूरी बनाने वालीं बसपा सुप्रीमो मायावती से एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान जब जया पर सवाल हुआ तो वो ग़ुस्से से तमतमा गईं। ग़ुस्से से लाल हुईं मायावती ने साफ़ कहा कि और भी जरुरी मुद्दे हैं। आप क्या जया बच्चन का सवाल पूछ रहे हो। दरअसल 20 सेकेंड का मायावती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसमें मायावती साफ़ कहा रही हैं कि अरे छोड़ो आप क्या जया बच्चन ।और भी जरुरी मुद्दे हैं ।

मायावती के इस रिएक्शन से एक बात तो साफ़ है कि कम से कम वो ग़ैर ज़रूरी मुद्दों को हवा नहीं देती हैं। ये नहीं कि विपक्ष कोई भी ऐरा गैरा मुद्दा लेकर आएगा और मायावती उसमें हामी भर देंगी। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें