Advertisement

दिल्ली हाट INA में लगी भीषण आग, 30 स्टॉल जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

दिल्ली के INA स्थित दिल्ली हाट में बुधवार रात भीषण आग लग गई जिससे लगभग 30 स्टॉल जलकर खाक हो गए. यह घटना रात करीब 8:45 बजे हुई जब स्टेज एरिया के पास से धुआं उठता देखा गया. आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग की 4 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काफी हद तक काबू पाया गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानदारों का लाखों का सामान जल गया.

Author
01 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:24 PM )
दिल्ली हाट INA में लगी भीषण आग, 30 स्टॉल जलकर खाक, मची अफरा-तफरी
दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में अचानक बुधवार की रात भीषण आग लग गई. जहां रोज़ाना हजारों लोग घूमने, खाने-पीने और शॉपिंग करने आते हैं, वहीं बुधवार रात करीब 8:45 बजे ये रंगीन दुनिया कुछ ही पलों में धुएं और लपटों में तब्दील हो गई. 

शाम ढलते ही दिल्ली हाट की चहल-पहल चरम पर थी. स्टॉल्स रोशनी से जगमगा रहे थे, खाने की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही थी. लेकिन तभी अचानक स्टेज एरिया की एक दुकान से उठता धुआं लोगों की नज़र में आया. कुछ ही सेकंड में वो धुआं लपटों में बदल गया और आग ने 30 से ज़्यादा स्टॉलों को अपनी चपेट में ले लिया.

अचानक लगी आग से मचा हड़कंप

आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. दुकानदार अपनी कमाई और मेहनत को जलते हुए देख रहे थे. ग्राहक भी घबराकर इधर-उधर भागने लगे. दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई और महज कुछ ही मिनटों में चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बिना समय गंवाए आग पर काबू पाने का काम शुरू किया. मौके पर पहुंचे सरोजिनी नगर थाने के थाना प्रभारी (SHO) और उनकी टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ पूरे इलाके को खाली कराया ताकि किसी की जान को खतरा न हो. गनीमत यह रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र से आग शुरू हुई वह इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स और डेकोरेशन से सजा हुआ था. हो सकता है कि ज्यादा लोड के कारण वायरिंग गर्म हो गई हो और वहां से चिंगारी निकली हो जिसने आग को जन्म दिया.

दिल्ली फायर सर्विस ने घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है. मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं, ताकि आग लगने के कारणों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा सके. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके.

घटनास्थल पर पहुंचे कपिल मिश्रा 

आग की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने तुरंत एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस घटना की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, “दिल्ली हाट में आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर मौजूद है. मैं घटनास्थल जा रहा हूं.” जिसके कुछ ही समय बाद कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया. उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए दिल्ली हाट के इलेक्ट्रिकल सिस्टम और फायर सेफ्टी प्लान की समीक्षा की जाएगी.

घटना के बाद दिल्ली प्रशासन ने दिल्ली हाट की सुरक्षा और फायर प्रोटेक्शन सिस्टम की समीक्षा करने का आदेश दिया है. दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DTTDC) को निर्देश दिया गया है कि वे एक आपातकालीन योजना तैयार करें, जिसमें फायर अलार्म सिस्टम, फायर एग्ज़िट और फायर ड्रील्स को अनिवार्य किया जाए.

इस हादसे का सबसे गहरा असर उन दुकानदारों पर पड़ा जो सालों से दिल्ली हाट में अपनी दुकानें चला रहे थे. हाथ से बने हस्तशिल्प, कढ़ाईदार कपड़े, बेंत की टोकरियाँ, और खाने-पीने के स्टॉल सबकुछ कुछ ही पलों में जलकर राख हो गया.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें