जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा का रेस्क्यू

Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में रामबन के धर्मकुंड में रविवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. बादल फटने की इस घटना में भारी तबाही हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Author
20 Apr 2025
( Updated: 09 Dec 2025
03:56 AM )
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा का रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर में रामबन के धर्मकुंड में रविवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. बादल फटने की इस घटना में भारी तबाही हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण नाले में पानी बढ़ गया और अचानक बाढ़ आ गई. ये पानी चेनाब पुल के पास धर्मकुंड गांव में घुस गया. गांव में पानी घुसने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

बाढ़ में बहे 100 घर

जानकारी के अनुसार गांव में घुसे बाढ़ के पानी से करीब 100 घर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा25 से 30 घरों में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया.

100 से ज्यादा लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए

इलाके में पानी घुसने से कई लोग अपने-अपने घरों में फंस गए हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू टीम ने इलाके में अब तक 100 के अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

रामबन में 24 घंटे से  बारिश जारी

रामबन में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है. पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. इस बीच लैंडस्लाइड की वजह से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. 

बीजेपी नेता और सांसद जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रामबन शहर के आसपास के इलाकों में रात भर भारी बारिश, भूस्खलन और तेज हवाएं चलीं. राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है और दुर्भाग्य से 3 लोगों की मौत हो गई है.

जितेंद्र सिंह की लोगों से अपील

जितेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं, हम सब मिलकर इस प्राकृतिक आपदा से जीतेंगे. डीसी को बताया गया है कि यदि जरूरत पड़ी तो सांसद के निजी संसाधनों से भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस बीच रामबन जिले के डिप्टी कमिश्नर ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों सतर्क रहने की सलाह दी है. डिप्टी कमिश्नर ने एक्स पर लिखा, रामबन जिले में खराब मौसम और भारी बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा सलाहों का पालन करने की सलाह दी जाती है. किसी भी आपात स्थिति के लिए 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष से 01998-295500, 01998-266790 संपर्क कर सकते हैं. सूचित रहें, सुरक्षित रहें!

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें