Neeraj से कई गुणा ज्यादा मेडल Manu Bhaker के पास, नीरज की कमाई देख मनु हैरान

मनु भाकर और नीरज चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल होते ही शादी की भी अफवाह उड़ने लगी थी।हालांकि, मनु के पिता ने अब सबकुछ साफ कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है पेरिस ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वाले दोनों एथलीट्स में कौन ज्यादा सफल है।

Neeraj से कई गुणा ज्यादा मेडल Manu Bhaker के पास, नीरज की कमाई देख मनु हैरान
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है । मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है ।

Manu Bhaker : नफ़स अम्बालवी का ये मशहुर शेर हिंदुस्तान के दो सितारे। Manu Bhaker और नीरज चोपड़ा पर बिल्कुल सटीक बैठता है। पेरिस में चल रहा ओलंपिक खत्म हो चुका है, हिंदुस्तान की झोली में 6 मेडल आए, जिनमें से 3 मेडल मनु भाकर और नीरज चौपड़ा ने अपने नाम किए। भारत के खिलाड़ी पेरिस से पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल लेकर आए है। अकेली मनु भाकर दो मेडल लेकर आई। पेरिस में भारत का झंडा बुलंद करने के बाद दोनों खिलाड़ी छाए हुए है। क्योंकि दोनों की बातचीत करते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद शोसल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या दोनों आने वाले वक्त में शादी के बंधन में बंधने वाले है। अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है या नहीं वो तो दोनों का फैसला है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है दोनों की सक्सेस के बारे में। कौन ज्यादा अमीर है और किसके पास ज्यादा मेडल है। तो चलिए सबसे पहले बात करते है मनु भाकर की। जिन्होंने कई खेलों में हाथ आजमाया लेकिन आखिर में शूटिंग को अपना भविष्य बनाया। 


मनु सिर्फ 22 साल की है और उनके पास 34 मेडल है। मनु ने  पहले टेनिस, स्केटिंग, मणिपुरी मार्शल आर्ट थांग-टा और बॉक्सिंग में हाथ आजमाया था।  इन खेलों में उन्होंने नेशनल लेवल पर कई मेडल भी जीते, लेकिन 14 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग को करियर के तौर पर चुना। जूनियर  लेवल पर मनु के कई रिकार्ड ध्वस्त किए और 2017 में मनु को इंटरनेशनल खिलाड़ी के तौर पर पहचान मिली। सबसे पहले मनु ने एशियन जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर हासिल किया था। इसके बाद मनु ने ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज, यूथ ओलंपिक में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर, कॉमनवेल्थ गेम्स में 1 गोल्ड जीते। मनु ने ISSF वर्ल्ड कप में 9 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं। एशियन गेम्स में और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होंने 1-1 गोल्ड हासिल किया है। इस तरह जूनियर और सीनियर लेवल पर वो इंटरनेशनल इवेंट्स में कुल 24 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। 22 साल की उम्र और 34 मेडल अपने आप में इस खिलाड़ी की काबिलियत को बंया करने के लिए काफी है। वही अगर बात करें नीरज चोपड़ा की तो नीरत के पास मनु के जितने मेडल तो नहीं है लेकिन नीरज अब तक के करियर में तीसरे स्थान पर नहीं रहे।

नीरज चोपडा मेडल के मामले में मनु भाकर से पीछे है और उन्होंने  अब तक 13 मेडल जीते है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि किसी भी टूर्नामेंट में जैवलिन का एक ही इवेंट होता है और शूटिंग  के कई इवेंट होते है। लेकिन फिर भी नीरज की सफलता अपने आप में खास है। खास इसलिए भारत को जैवलिन में मेडल जिताने वाले पहले खिलाड़ी है और जब भी जीता है गोल्ड या फिर सिल्वर ही जीता है। 11 साल पहले करियर की शुरुवात करने वाले नीरज के पास ओलंपिक में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर, वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर, वहीं डायमंड लीग में भी 1 गोल्ड और 1 सिल्वर अपना नाम कर चुके हैं। इसके अलावा एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्हें कोई नहीं हरा सका है और वो 3 गोल्ड जीत चुके हैं। इस तरह अपने करियर में जूनियर और सीनियर लेवल इंटरनेशनल इवेंट्पस में वो कुल 9 गोल्ड और 4 सिल्वर हासिल कर चुके हैं। 

हालांकि इन मेडल को हासिल करने में सरकार का भी दोनों खिलाडियों के साथ पूरा समर्थन रहा है। ओलंपिक के दौरान SAI ने एक जानकारी साझा कि थी जिसमें बताया गया कि टोक्यो ओलंपिक को दौरान नीरज की ट्रेनिंग पर करीब सात करोड़ रुपए खर्च किए गए। पेरिस ओलंपिक के दौरान भी नीरज की ट्रेनिंग पर करीब छह करोड़ रुपए खर्च किए गए। 

बात अगर मनु भाकर की करें तो उनकी ट्रेनिंग पर नीरज से काफी कम खर्च आया और वो खर्च था 1.68 करोड़ रुपए। तो भारत सरकार अपने खिलाडियों में भरपुर निवेश कर रही है, जिसकी बदौलत खिलाड़ी मेडल भी लेकर आ रहे है।


वहीं बात अगर दोनों खिलाडियो की नेटवर्थ की करें तो कमाई के मामले में नीरज आगे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरज की नेटवर्थ 37 करोड़ है तो मनु की नेटवर्थ 12 करोड़ है। तो मेडल के मामले में मनु आगे है और कमाई के मामले में नीरज आगे है।

लेकिन 140 करोड़ होने बाद मेडल टेली में भारत को अभी और उपर जाने की जरुरत है। काम मुश्किल है लेकिन मनु भाकर और नीरज चोपडा जैसे खिलाडी़ इस काम को आसान कर रहे है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें