Advertisement

Mann ki Baat भगत सिंह से लेकर लता मंगेश्कर का जिक्र, नेवी की दो महिला अफसर से खास बातचीत, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा

PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कर्यक्रम के 126वें एपिसोड को संबोधित किया. अपने संबोधन में बेटियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं.

Author
28 Sep 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:46 PM )
Mann ki Baat भगत सिंह से लेकर लता मंगेश्कर का जिक्र, नेवी की दो महिला अफसर से खास बातचीत, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कर्यक्रम के 126वें एपिसोड को संबोधित किया. अपने संबोधन में बेटियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को याद किया. साथ ही स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनको नमन किया. 

पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं. हम नारीशक्ति का उत्सव मनाते हैं. बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक और एजुकेशन से लेकर साइंस तक, आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. आज वे ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है.

भारतीय नौसेना के दो महिला अधिकारियों से बातचीत

मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के दो अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा से भी बातचीत की.

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय नौसेना के इन दो बहादुर अधिकारियों ने नाविक सागर परिक्रमा के दौरान साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया है. मैं 'मन की बात' के श्रोताओं को इन दो बहादुर अधिकारियों से परिचित कराना चाहता हूं. एक का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और दूसरे का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा है.

खादी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा- पीएम

खादी के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ वर्षों में खादी की बिक्री में बहुत तेजी देखी गई है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें. उन्होंने आगे कहा, "गर्व से कहें -ये स्वदेशी हैं."

उन्होंने आगे कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और गांधी जी हमेशा स्वदेशी अपनाने पर जोर देते थे और खादी उनमें सबसे पहले थी. दुर्भाग्य से, आजादी के बाद खादी की लोकप्रियता कम होने लगी, लेकिन पिछले 11 सालों में देश में लोगों की खादी के प्रति रुचि काफी बढ़ी है. पिछले कुछ सालों में खादी की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. मैं आप सभी से 2 अक्टूबर को कोई खादी उत्पाद खरीदने की अपील करता हूं. गर्व से कहिए कि ये स्वदेशी हैं. इसे वोकल फॉर लोकल के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें.

भगत सिंह के पत्र का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा- अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है. साथियों, अमर शहीद भगत सिंह, हर भारतवासी, विशेषकर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणापुंज है. निर्भीकता उनके स्वभाव में कूट-कूट कर भरी थी. पीएम मोदी ने फांसी के फंदे पर झूलने से पहले भगत सिंह के पत्र का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मैं चाहता हूँ कि आप मुझे और मेरे साथियों से युद्धबंदी जैसा व्यवहार करें. इसलिए हमारी जान फांसी से नहीं, सीधा गोली मार कर ली जाए.

‘लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं उनमें वीर सावरकर भी एक हैं’

उन्होंने लता मंगेश्कर के वीर सावरकर के साथ प्यारे संबंध के बारे में बात की. पीएम मोदी ने बताया कि लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं उनमें वीर सावरकर भी एक हैं, उन्हें वो तात्या कहती थीं, उन्होंने वीर सावरकर जी के कई गीतों को भी अपने सुरों में पिरोया.

पीएम मोदी ने मन की बात में लता मंगेश्कर से अपने संबंध की भी चर्चा की है. उन्होंने बताया कि मुझे याद है मराठी सुगम संगीत की महान हस्ती सुधीर फड़के जी ने सबसे पहले लता दीदी से मेरा परिचय कराया था. मैंने लता दीदी को कहा कि मुझे आपके द्वारा गाया और सुधीर जी द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘ज्योति कलश छलके’ बहुत पसंद है.

 

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें