Advertisement

मणिपुर: संयुक्त बलों का आतंकवाद विरोधी अभियान तेज, 10 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

मणिपुर के छह जिलों- इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग, तेंगनौपाल और तामेंगलोंग- में पिछले 24 घंटों में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

Author
24 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:40 AM )
मणिपुर: संयुक्त बलों का आतंकवाद विरोधी अभियान तेज, 10 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

मणिपुर में केंद्रीय और राज्य के संयुक्त सुरक्षा बलों का सशस्त्र उग्रवादियों को पकड़ने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 10 उग्रवादियों की गिरफ्तारी की गई है.

मणिपुर के छह जिलों से 10 उग्रवादियों गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिपुर के छह जिलों- इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, काकचिंग, तेंगनौपाल और तामेंगलोंग- में पिछले 24 घंटों में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये उग्रवादी कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी), पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके), और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से जुड़े हैं.

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मिले भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद

तेंगनौपाल जिले (जो म्यांमार के साथ खुली सीमा साझा करता है) से पीआरईपीएके और पीएलए संगठनों के एक-एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मोबाइल फोन, दस्तावेज, कुछ हथियार, गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद की गई.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मणिपुर पुलिस, सेना, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की संयुक्त टीमें घाटी और पहाड़ी इलाकों में तलाशी और आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखे हुए हैं.

22 जुलाई को नोनी जिले में उग्रवादी समूह पांच सदस्य मारे गए थे

इस बीच, सुरक्षा बलों ने 22 जुलाई को मणिपुर के नोनी जिले में हुई आपसी गोलीबारी की घटना (जिसमें एक उग्रवादी समूह के कम से कम पांच सदस्य मारे गए थे) के संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

पुलिस के अनुसार, मणिपुर के पश्चिमी नोनी जिले के लोंगपी गांव के पास दवीजांग जंगल क्षेत्र में एक उग्रवादी संगठन की आपसी लड़ाई में कम से कम पांच उग्रवादी मारे गए.

यह गोलीबारी चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए) के सदस्यों के बीच हुई, जिसने सरकार के साथ किसी भी ऑपरेशन निलंबन (एसओओ) समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.

मणिपुर पुलिस ने लोगों से की अपील 

मणिपुर पुलिस ने एक बार फिर लोगों से अफवाहें और फर्जी वीडियो फैलाने के खिलाफ सावधानी बरतने की चेतावनी दी है और अपील की है कि लोग अफवाहों पर विश्वास न करें और फर्जी वीडियो से सतर्क रहें.

पुलिस के एक बयान में कहा गया कि किसी भी वीडियो, ऑडियो क्लिप आदि की सत्यता केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से पुष्टि की जा सकती है.

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई फर्जी पोस्ट प्रसारित होने की संभावना है. बयान में चेतावनी दी गई है कि ऐसी फर्जी पोस्ट अपलोड करने और प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, जनता से अपील की गई है कि लूटे गए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक तुरंत पुलिस या निकटतम सुरक्षा बलों को लौटाएं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें