यूपी के शाहजहांपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा करने पर भड़का शख्स, युवक पर किया चाकू से हमला
खबरों के मुताबिक, सुरजीत सब्जी लेने के लिए अपने नजदीकी सब्जी मंडी गया था. इस दौरान सुरजीत ने भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर दोस्तों के संग चर्चा करने लगा. उसके बाद उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. उसी दौरान पड़ोसी में मौजूद मोहिद खान ने अपने साथी वसीम के साथ मिलकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विरोध जताया और चाकू से हमला कर दिया.
07 May 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
07:22 AM
)
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की मौत का बदला आज भारतीय सेना ने ले लिया है. 7 मई की देर रात इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. देश के अलग-अलग कोने में गाजे-बाजे और मिठाई के साथ झूमने और नाचने की हजारों तस्वीर सामने आ रही हैं. इस बीच यूपी के शाहजहांपुर जिले में "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर एक बड़ी घटना घटी है. यहां एक लड़के पर दूसरे शख्स ने हमला किया है. जिस लड़के के ऊपर यह हमला हुआ है वह भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" की चर्चा कर रहा था और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था. इसके बाद भड़के शख्स ने पाकिस्तान के खिलाफ इस नारे का विरोध किया और चाकू से नारे लगाने वाले लड़के पर हमला कर दिया. घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हमला करने वाले लड़के की जमकर पिटाई कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
"ऑपरेशन सिंदूर" की चर्चा करने पर चाकू मारा
बता दें कि यूपी के शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव धर्मगदपुर खुर्द निवासी लालबहादुर का 12 वर्षीय पुत्र सुरजीत पर चाकू से हमला हुआ है. खबरों के मुताबिक, सुरजीत सब्जी लेने के लिए अपने नजदीकी सब्जी मंडी गया था. इस दौरान सुरजीत ने भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर दोस्तों के संग चर्चा करने लगा. उसके बाद उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. उसी दौरान पड़ोसी में मौजूद मोहिद खान ने अपने साथी वसीम के साथ मिलकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विरोध जताया. उसके बाद सुरजीत पर चाकू से हमला कर दिया. इस पर गुस्साई भीड़ ने मोहिद की पिटाई कर दी. इस दौरान दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. थोड़ी देर बाद मार्केट के लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी और आरोपी को उनके हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मौके पर पहुंचे कई हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की
इस घटना के बाद कई हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इस घटना को लेकर अपना रोष व्यक्त किया. सभी संगठनों ने जमकर नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए मामले की जांच पड़ताल और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि युवक को हमने गिरफ्तार कर लिया है. हमें जैसे ही तहरीर मिलेगी. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें