एयर इंडिया विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी, पायलट की सूझबूझ ने टाला हादसा, 140 यात्रियों की बची जान

तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस त्रिची हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया। आरंभिक सूचना के अनुसार, विमान में सवार 140 से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं।

Author
11 Oct 2024
( Updated: 10 Dec 2025
01:28 AM )
एयर इंडिया विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी, पायलट की सूझबूझ ने टाला हादसा, 140 यात्रियों की बची जान
त्रिची हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की सुरक्षित लैंडिंग: 140+ यात्रियों की जान बची

तिरुचिरापल्ली, त्रिची से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में तकनीकी खराबी के बाद एक बड़ी आपदा टल गई। विमान ने त्रिची हवाई अड्डे से 5:32 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते ही पायलट को लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला। स्थिति गंभीर होते देख पायलट ने तुरंत आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी।

यह घटना ना केवल विमान में सवार यात्रियों बल्कि हवाई अड्डे पर तैनात सभी अधिकारियों के लिए एक तनावपूर्ण क्षण था। दो घंटे से अधिक समय तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा ताकि वह अपने ईंधन को कम कर सके, क्योंकि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यह सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती होती है। जिसके बाद  विमान की लैंडिंग त्रिची हवाई अड्डे पर 8:12 बजे सफलतापूर्वक हुई। इस दौरान त्रिची हवाई अड्डे पर तत्काल आपातकालीन प्रक्रिया को लागू किया गया था, और सभी उड़ानों की आवाजाही पर रोक दी गई, जिससे रनवे को खाली रखा जा सके। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने पूरे हालात पर बारीकी से नजर रखी और पायलट को निर्देश देते रहे। हवाई अड्डे पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात की गई, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।

हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई  क्षति नहीं पहुंची,पर फिर भी विमान के अंदर यात्रियों के लिए यह दो घंटे से अधिक का समय बेहद तनावपूर्ण था। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट और क्रू की प्रशंसा की। उनका कहना था कि पायलट ने लगातार स्थिति की जानकारी दी और यात्री सुरक्षित महसूस कर रहे थे।

विमान में सवार यात्रियों में ज्यादातर लोग शारजाह में काम करने वाले तमिलनाडु के निवासी थे, जो दुर्गा पूजा के बाद अपने कार्यस्थल लौट रहे थे। यात्रियों में एक महिला, मीना देवी ने बताया, "यह भगवान का आशीर्वाद था कि हम सभी सुरक्षित उतर सके। जब विमान लगातार हवा में घूम रहा था, तो हम सभी की धड़कनें तेज थीं।"

क्या थी तकनीकी खराबी?
पायलट को उड़ान के दौरान लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का संकेत मिला, जो विमान की लैंडिंग प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। तकनीकी टीम ने बताया कि हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी के चलते गियर पूरी तरह से काम नहीं कर रहे थे। इस कारण से विमान की लैंडिंग से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि वह हल्के वजन में हो, ताकि किसी संभावित दुर्घटना का खतरा कम हो सके।

इस पूरी घटना को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा कि विमानन सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस आपात स्थिति में सभी आवश्यक कदम उठाए गए थे। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह इस मामले की पूरी जांच कर रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Source: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें