Advertisement

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अफसरों के तबादले-कई जिलों के DM बदले गए

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ 46 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. बलरामपुर और कौशांबी के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं.

Author
28 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:38 AM )
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अफसरों के तबादले-कई जिलों के DM बदले गए

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने एक साथ 46 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं. इन तबादलों में कई जिलों के जिलाधिकारी (DM) और मंडल स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार, सरकार ने बलरामपुर और कौशांबी के जिलाधिकारियों को बदल दिया है. वहीं, कई अन्य जिलों और विभागों में भी नई नियुक्तियां की गई हैं.

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं 

IAS राजेश कुमार को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है.

IAS प्रखर सिंह को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है.

IAS वंदिता श्रीवास्तव, जो अब तक ADM (F&R), वाराणसी थीं, उन्हें CDO कुशीनगर नियुक्त किया गया है.

IAS धनलक्ष्मी को महानिदेशक (DG) मत्स्य विभाग बनाया गया है.

IAS पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

IAS हिमांशु नागपाल को नगर आयुक्त, वाराणसी बनाया गया है.

IAS अतुल वत्स को जिलाधिकारी, हाथरस नियुक्त किया गया है.

कई अन्य जिलों में हुई नए अधिकारियों की तैनाती

इनके अलावा कई अन्य जिलों में भी नए अधिकारियों की तैनाती की गई है. शासन ने यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों में तेजी और प्रभावशीलता लाने के उद्देश्य से किया है.

सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में और भी अफसरों के तबादले संभव हैं, क्योंकि राज्य सरकार विभागीय पुनर्संतुलन की प्रक्रिया में है.

थोड़े दिन पहले भी हुए थे 2 अफसरों के ट्रांसफर

23 अक्टूबर को भी दो IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था. प्रतीक्षारत अपर मुख्य सचिव अर्चना अग्रवाल को परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन और अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. प्रमुख सचिव परिवहन विभाग व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अमित गुप्ता से यह प्रभार वापस ले लिया गया था.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें