राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई: नागौर, सवाई माधोपुर और जयपुर में तीन अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसआईयू इकाई की टीम ने जयपुर की कृषि उपज मंडी समिति, सूरजपोल में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. डीजी एसीबी गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म का मंडी लाइसेंस बनवाने के लिए मीणा रिश्वत मांग रहा है. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने उपमहानिरीक्षक अनिल कायल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशन में ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है.
Follow Us:
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई नागौर, सवाई माधोपुर और राजधानी जयपुर में की गई, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.
जयपुर में सहायक सचिव 8,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसआईयू इकाई की टीम ने जयपुर की कृषि उपज मंडी समिति, सूरजपोल में कार्यरत सहायक सचिव इन्द्र सिंह मीणा को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. डीजी एसीबी गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म का मंडी लाइसेंस बनवाने के लिए मीणा रिश्वत मांग रहा है. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने उपमहानिरीक्षक अनिल कायल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशन में ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है.
सवाई माधोपुर में कृषि अधिकारी अनुपम गोयल गिरफ्तार
इसी दिन सवाई माधोपुर एसीबी ने कृषि विभाग में पदस्थापित अनुपम गोयल (उप परियोजना निदेशक, आत्मा) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. शिकायत के अनुसार, गंगापुर सिटी में स्थित खाद-बीज की दुकान को जारी स्पेशल निरीक्षण रिपोर्ट के निस्तारण और आगे परेशान नहीं करने के एवज में आरोपी ने रिश्वत मांगी थी. सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन और एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. रिश्वत की राशि आरोपी से जब्त कर ली गई है.
नागौर में ASI पर गिरी गाज
वहीं नागौर में एसीबी की टीम ने एक एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. हालांकि, एसीबी ने अभी इस प्रकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है. तीनों मामलों में एसीबी की टीमें आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.
एसीबी की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप
एसीबी की लगातार होती ट्रैप कार्रवाइयों से सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. ब्यूरो ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें