Advertisement

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी स्वास्थ्य योजनाएं

Maharashtra health Scheme: महाराष्ट्र सरकार की यह योजना एक स्मार्ट और समझदारी भरा कदम है. इससे न सिर्फ योजनाएं और ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी, बल्कि सिस्टम में पारदर्शिता भी बढ़ेगी. हेल्थ वॉर रूम के जरिए सरकार अब यह सुनिश्चित कर पाएगी कि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं, और कोई भी फालतू फायदा ना उठाए.

Author
19 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:51 AM )
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम, अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी स्वास्थ्य योजनाएं
Source: Mumbai CM

Health in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने अब यह तय किया है कि राज्य में चल रही सभी स्वास्थ्य योजनाएं एक साथ मिलकर काम करेंगी. इसके लिए सरकार एक "हेल्थ वॉर रूम" बनाएगी. इसका मकसद है, सभी योजनाओं को एक मंच पर लाना और इस बात पर नजर रखना कि किसी एक व्यक्ति को एक ही सुविधा का दो बार फायदा न मिल जाए. इससे सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी नहीं होगी और जरूरतमंदों तक मदद सही तरीके से पहुंचेगी.

कौन देखेगा इस हेल्थ वॉर रूम को?

सरकार ने इस वॉर रूम के लिए 12 सदस्यीय एक समिति बनाई है. इस टीम के प्रमुख होंगे प्रवीण परदेशी, जो पहले आईएएस अधिकारी रह चुके हैं और इस समय MITRA (महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन) के सीईओ हैं. उनके साथ अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी रहेंगे,  जैसे कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, महिला-बाल विकास, समाज कल्याण, आदिवासी कल्याण, कानून और दिव्यांग कल्याण से जुड़े अधिकारी.इसका मतलब ये कि सभी जरूरी विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि योजनाएं सही से लागू हों और जरूरतमंदों तक पहुंचे.

अब एक ही हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी सभी योजनाओं की जानकारी

अब लोगों को अलग-अलग जगह दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार ने बताया है कि जल्दी ही एक कॉमन टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-123-2211 शुरू किया जाएगा.इस नंबर पर फोन करके कोई भी व्यक्ति यह जान सकेगा कि उसे कौन-कौन सी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सकता है और वह उसके लिए कैसे आवेदन करे.

योजनाओं की जानकारी अब एक जगह होगी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह वॉर रूम तुरंत शुरू किया जाए. उन्होंने बताया कि अभी राज्य और केंद्र सरकार की कई योजनाएं एक साथ चल रही हैं, जिससे कई बार लोगों को एक ही लाभ दो बार मिल जाता है. यह नियमों के खिलाफ है. इसलिए अब सभी योजनाओं का डेटा एक ही सिस्टम में जोड़ा जाएगा, ताकि कोई गड़बड़ी न हो और सब कुछ पारदर्शी (ट्रांसपेरेंट) हो.

पहले से मौजूद वॉर रूम मॉडल का होगा इस्तेमाल

राज्य में पहले से ही कई वॉर रूम बने हुए हैं, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और सामाजिक योजनाओं की निगरानी करते हैं. अब उसी तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नया हेल्थ वॉर रूम बनाया जाएगा.यह वॉर रूम तकनीक की मदद से योजनाओं की निगरानी करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि सभी योजनाएं सही तरीके से चल रही हैं या नहीं.

नागरिकों को होगा सीधा फायदा

इस पहल से सबसे ज्यादा फायदा आम लोगों को होगा. अब उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सभी योजनाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगी, जिससे आवेदन करना, जानकारी पाना और शिकायत करना सब आसान हो जाएगा. साथ ही, सरकार को भी यह पता चल पाएगा कि किस व्यक्ति को कौन-सी योजना का लाभ पहले ही मिल चुका हैजिससे डबल बेनिफिट (एक ही लाभ दो बार) जैसी गड़बड़ियों से बचा जा सकेगा.

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक स्मार्ट कदम

महाराष्ट्र सरकार की यह योजना एक स्मार्ट और समझदारी भरा कदम है. इससे न सिर्फ योजनाएं और ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगी, बल्कि सिस्टम में पारदर्शिता भी बढ़ेगी. हेल्थ वॉर रूम के जरिए सरकार अब यह सुनिश्चित कर पाएगी कि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं, और कोई भी फालतू फायदा ना उठाए. यह आधुनिक और असरदार तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें