Advertisement

Maharashtra: 'बदलापुर' का 'बदला पूरा', 'बंदूकधारी' फडणवीस के पोस्टर पर मचा बवाल

दो बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वाले अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगाए गए, जिसमें डिप्टी सीएम हाथ में बंदूक लिए नजर आए और इसके साथ लिखा गया 'बदलापुर' का 'बदला पूरा' हुआ, जिसपर अब खूब सियासत हो रही है, विस्तार से पढ़िए क्या है पूरी खबर।

Author
28 Sep 2024
( Updated: 08 Dec 2025
01:38 PM )
Maharashtra: 'बदलापुर' का 'बदला पूरा', 'बंदूकधारी' फडणवीस के पोस्टर पर मचा बवाल
महाराष्ट्र: अगस्त में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे में स्कूल के शौचालय में 4 साल की दो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले दरिंदे अक्षय शिंदे को पुलिस ने हिरासत में लिया और इसके बाद उसका एनकाउंटर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, जब गाड़ी मुंब्रा बाईपास पर पहुंची, तो अक्षय शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और एक एसआई पर गोली चला दी। जवाबी गोलीबारी में अक्षय शिंदे ढेर हो गया।

अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बाद कोर्ट ने भी पुलिस से कई सवाल किए और इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए। इस बीच महाराष्ट्र में सियासत भी तेज हो गई। सत्ताधारी दल ने इसे 'बदलापुर' का 'बदला पूरा' बताया है।

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर लगाए गए, जिसमें फडणवीस को बंदूक पकड़े दिखाया गया है और लिखा गया 'बदला पूरा'। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगाए, इसका खुलासा नहीं हुआ, क्योंकि इन पोस्टरों पर किसी पार्टी का नाम नहीं लिखा है।

'बंदूकधारी' फडणवीस के पोस्टर पर विवाद

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बंदूक पकड़े दिखाया गया है, जिसको लेकर विपक्ष ने हमला बोल दिया है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि इस एनकाउंटर का श्रेय लेने के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुकाबला चल रहा है। दुष्कर्मी को सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर एनकाउंटर राजनीतिक फायदे के लिए किया गया है तो यह गलत है।

इसके अलावा, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर पर कहा कि, "अगर सरकार को बदला लेना है तो कोर्ट बंद करे। ऐसे पोस्टर्स लगाना कि 'बदला पूरा' हुआ, मतलब सरकार इस बात को मान रही है कि कोर्ट से बदला नहीं लिया गया। यदि न्याय कोर्ट देती, तो वो जस्टिस होता; ये बदला हुआ है।"

बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे का जबसे एनकाउंटर हुआ है और देवेंद्र फडणवीस की बंदूक वाले पोस्टर लगे हैं, इसी तरह से राजनीति हो रही है। इस बीच, बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी पुलिस से कई सवाल पूछे हैं, जैसे आरोपी के सिर पर गोली कैसे लगी, पुलिस ने हाथ या पैर में गोली क्यों नहीं चलाई। अब पुलिस को इन तमाम सवालों का जवाब कोर्ट को देना है।


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें