Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी शाहीन से कनेक्शन, धर्मांतरण गैंग! KGMU महिला डॉक्टर के आरोपी रमीज पर बड़े खुलासे

पुलिस के मुताबिक, रमीज के तार धर्मांतरण गैंग से जुड़े हुए है. ये गैंग UP के चार बड़े शहरों और मेडिकल कॉलेज में एक्टिव है. UP पुलिस नेे उस पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया था.

Author
12 Jan 2026
( Updated: 12 Jan 2026
09:46 AM )
दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी शाहीन से कनेक्शन, धर्मांतरण गैंग! KGMU महिला डॉक्टर के आरोपी रमीज पर बड़े खुलासे

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में महिला रेजीडेंट डॉक्टर के धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोपी डॉ. रमीज पर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, रमीज के तार धर्मांतरण गैंग से जुड़े हुए है. ये गैंग UP के चार बड़े शहरों और मेडिकल कॉलेज में एक्टिव है. 

KGMU यौन शोषण मामले में आरोपी डॉक्टर रमीज पुलिस की हिरासत में है. जांच में सामने आया कि रमीज दिल्ली ब्लास्ट के बाद अरेस्ट की गई शाहीन सईद को भी जानता है. उसने खुद कुबूल किया है कि वह शाहीन से कई बार मिल चुका है. इस खुलासे ने जांच एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है. शाहीन सईद पर टेरर नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है. दिल्ली ब्लास्ट की जांच के दौरान उसे अरेस्ट किया गया था. 

कई शहरों में फैला धर्मांतरण का जाल 

जांच में पता चला कि यह पहला मामला नहीं है. जब रमीज ने महिलाओं को धर्मांतरण में फंसाया है. उसने आगरा से MBBS की पढ़ाई की और उस समय उसने हिंदू लड़की से निकाह किया था. इससे पहले उसने लड़की का धर्म परिवर्तन करवाया था. इस मामले में पुलिस निकाह कराने वाले काजी और गवाहों की तलाश कर रही है. कहीं. ये मामला धर्मांतरण के बड़े गैंग से जुड़ा तो नहीं है. आरोप है कि फरारी के समय डॉक्टर रमीज KGMU के एक डॉक्टर के संपर्क में था. इसके अलावा महिला स्टाफ भी शक के दायरे में है. इन पर रमीज जैसे लोगों को सरंक्षण देने का आरोप है. पुलिस अब इस गैंग की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. 

रमीज पर 50 हजार का ईनाम घोषित था

CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर UP पुलिस कई दिनों से रमीज की तलाश कर रही थी. आरोपी पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित था. आरोप है कि डॉ रमीज ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर रेप किया और धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया. 23 दिसंबर 2025 को पीड़िता ने थाने में FIR दर्ज कराई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर रमीज ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया और बिना उसकी सहमति से गर्भपात भी कराया. 

आरोप है कि रमीज ने एक मेडिकल छात्रा के साथ भी ये ही किया था. योगी सरकार ने लव जिहाद के इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कड़ा एक्शन लिया. इससे पहले रमीज के माता-पिता को भी अरेस्ट किया गया था. पुलिस की सतर्कता, मुखबिर और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर रमीज पर शिकंजा कसा गया. उसे लखनऊ के ही सिटी स्टेशन के पास से अरेस्ट किया गया. पुलिस अब व्हाइट कॉलर इस धर्मांतरण रैकेट को तोड़ने में जुट गई है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें