’15 मिनट में पहुंचा सिलेंडर’ UP की अरुणा ने लिखी इमोशनल चिट्ठी, PM मोदी ने किया दिल छू लेने वाला रिप्लाई
मोदी सरकार की डिजिटल क्रांति कैसे महिलाओं की जिंदगी बदल रही है. UP की अरुणा श्री से जानिए. उन्होंने एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए PM मोदी को चिट्ठी लिखी. जिस पर PM ने रिप्लाई भी किया.
Follow Us:
UP के लखीमपुर खीरी की अरुणा श्री इन दिनों खुशी से फूले नहीं समां रहीं. उन्होंने जो बात सपने में भी नहीं सोची थी उनके साथ वैसा हो गया. अरुणा श्री के लिए वो पल बेहद खास हो गया, जब उनकी एक चिट्ठी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिप्लाई आया.
‘श्रीमती अरुणा श्री जी, नमस्कार. हमारे प्रयासों से आपके जीवन में जो सुखद बदलाव आए हैं, उन्हें पत्र के ज़रिये मुझसे साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. देश की करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद एवं नेह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा, सबसे बड़ी ताकत है. मुझे विश्वास है कि आप सभी का सहयोग और योगदान विकसित भारत के निर्माण में बहुमूल्य सिद्ध होगा.’
ये PM मोदी के पत्र का अंश है जो उन्होंने लखीमपुर खीरी की शिक्षिका अरुणा श्री के लिए लिखा था. PM मोदी ने अरुणा श्री के लेटर पर आभार स्वरूप यह संदेश भेजा.
दरअसल, अरुणा श्री ने मोदी सरकार की उज्जवला योजना से महिलाओं की जिंदगी में आए बदलावों के बारे में लिखा था. साथ ही ये योजना अरुणा की जिंदगी में कैसे सकारात्मक बदलाव लेकर आई. इसके बारे में भी बताया. अरुणा श्री ने पत्र में भावनात्मक अनुभव व्यक्त करते हुए लिखा, उनकी शादी साल 2004 में हुई थी. उन दिनों रसोई गैस कनेक्शन और LPG सिलेंडर मिलना आसान नहीं था. वर्षों इंतजार, सिफारिशें, गैस बुकिंग के लिए लंबी कतारें और भरा सिलेंडर पाने के लिए एजेंसी के चक्कर आम बात थी. कई बार मजबूरी में ब्लैक में गैस खरीदनी पड़ती थी, जिससे आर्थिक बोझ और मानसिक तनाव दोनों बढ़ जाते थे, लेकिन 2014 के बाद उज्ज्वला योजना के आने से मुफ़्त गैस कनेक्शन, मोबाइल से बुकिंग, घर पर सिलेंडर डिलीवरी और सब्सिडी के सीधे बैंक खाते में आने जैसी व्यवस्थाओं से प्रदेश की सामान्य महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है.
'15 मिनट में पहुंचा सिलेंडर'
अरुणा श्री ने अपने पत्र में एक छोटी-सी घटना का उल्लेख भी किया. उन्होंने लिखा, एक दिन खाना बनाते समय अचानक गैस खत्म हो गई. पहले ऐसे हालात में पूरा काम ठप हो जाता था, लेकिन उनके पति के एक फोन पर मात्र 15 मिनट के भीतर भरा हुआ सिलेंडर घर पहुंच गया और खाना समय पर तैयार हो गया. अरुणा ने पत्र में लिखा, भले ही यह छोटी घटना लगे, लेकिन इन छोटे-छोटे सुधारों ने आम महिलाओं के जीवन को कहीं अधिक सुरक्षित, सहज और सम्मानजनक बना दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा, UP में डबल इंजन सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं और उनकी डिलीवरी ने आम लोगों के जीवन में आमूलचूल बदलाव ला दिया है. अरुणा श्री का पत्र 2014 के बाद के नए भारत की तस्वीर पेश करता है, जिसे हम अक्सर सरकारी विज्ञापनों या भाषणों में सुनते हैं, लेकिन रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कम ही महसूस कर पाते हैं.
पढ़ें PM मोदी का पूरा जवाब
PM मोदी ने अरुणा श्री के पत्र के उत्तर में कहा, ऐसे आत्मीय पत्र उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए नई ऊर्जा देते हैं. उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय, पक्का मकान, उज्ज्वला योजना, बैंकिंग सुविधा और मुद्रा योजना जैसे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों से देश की महिलाएं सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. उन्होंने महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ते भारत पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि देश की करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है.
यह भी पढ़ें
अरुणा श्री का PM को धन्यवाद के लिए लिखा पत्र बताता है कि जब सरकारी नीतियां सही ढंग से आमजन तक पहुंचती हैं, तो वे सिर्फ़ योजनाएं नहीं रह जातीं, बल्कि आम नागरिक के जीवन में संतोष और आत्मविश्वास लाती हैं. विकसित होते भारत की यही असली तस्वीर है.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें