Advertisement

कोटा हादसा : दो बेटों को खो चुके पिता का दिल दहला देने वाला दर्द 'कभी बच्चों के इंटरव्यू की खबरें बनती थीं, आज वे ही खबर बन गए'

कोटा के दीपश्री बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में टीवी एक्टर वीर (10) और IIT एस्पिरेंट शौर्य (15) की दम घुटने से मौत. पिता जितेंद्र "कभी इंटरव्यू की खबरें बनती थीं, आज मौत की." मां रीता शर्मा मुंबई से पहुंचीं. परिवार ने आंखें डोनेट कीं. कोटा में सेफ्टी पर सवाल.

Author
29 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:39 AM )
कोटा हादसा : दो बेटों को खो चुके पिता का दिल दहला देने वाला दर्द  'कभी बच्चों के इंटरव्यू की खबरें बनती थीं, आज वे ही खबर बन गए'

कोटा के अनंतपुरा इलाके में 28 सितंबर को दीपश्री बिल्डिंग के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दो मासूम भाइयों की जिंदगी छीन ली. 10 साल का वीर शर्मा (टीवी एक्टर, 'वीर हनुमान' में युवा लक्ष्मण) और 15 साल का शौर्य शर्मा (IIT एस्पिरेंट) दम घुटने से मर गए. पिता जितेंद्र शर्मा, जो कोचिंग सेंटर में टीचर हैं, का दिल टूट गया.

"कभी मेरे बच्चों के इंटरव्यू की खबरें अखबारों में छपती थीं, आज वे ही खबर बन गए," उन्होंने रोते हुए कहा. मां रीता शर्मा (टीवी एक्ट्रेस) मुंबई से फौरन कोटा पहुंचीं, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी. पड़ोसियों ने धुआं देखकर दरवाजा तोड़ा, लेकिन बच्चे बेहोश मिले. आइए जानते हैं इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी.

शॉर्ट सर्किट ने छीनी दो जिंदगियां

28 सितंबर रात 11 बजे बच्चे जगरण से लौटे, पिता जितेंद्र भजन संध्या में थे, मां रीता मुंबई शूटिंग पर. रात 1:30 बजे फ्लैट नंबर 401 से धुआं निकला. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर वीर और शौर्य को बाहर निकाला, लेकिन कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुट गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जांच जारी है. वीर को सैफ अली खान की बायोपिक में चाइल्ड रोल मिला था, शौर्य कोचिंग में टॉपर था.

'बच्चों की सफलता की खबरें थीं, आज मौत की'

जितेंद्र शर्मा ने भास्कर को बताया, "शौर्य कोचिंग में स्टार था, वीर का फिल्म ब्रेक मिला था. उनके इंटरव्यू पर अखबार चमकते थे, आज उनकी मौत की खबरें छप रही हैं. " उन्होंने बच्चों की आंखें डोनेट करने का फैसला लिया. "जिंदगी भर की रोशनी चली गई, लेकिन किसी की जिंदगी बचे तो अच्छा. " मां रीता ने न्यूज18 को कहा, "हम बस बैठे हैं, समझ नहीं आ रहा क्या करें. लगता है बच्चे दौड़ते हुए आ जाएंगे, लेकिन घर सूना हो गया. " परिवार का घर अब शोकमय है.

वीर का एक्टिंग करियर, शौर्य की पढ़ाई

वीर शर्मा ने 'श्रीमद् रामायण' में पुष्कल और 'वीर हनुमान' में युवा लक्ष्मण रोल किया. राजस्थानी गानों और वेब सीरीज में भी काम किया. सैफ अली खान की फिल्म में चाइल्ड रोल कन्फर्म था. शौर्य इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था, कोचिंग में टॉप रैंक. दोनों भाईयों का सपना था - एक बॉलीवुड स्टार, दूसरा IITian. ये हादसा उनके सपनों को चूर कर गया.

दरवाजा तोड़कर बचाने की कोशिश

पड़ोसी राजेश ने बताया, "धुआं देखा तो दरवाजा तोड़ा. बच्चे बेहोश थे, फौरन हॉस्पिटल ले गए. लेकिन धुआं इतना घना था कि कुछ न हो सका. " फायर ब्रिगेड 20 मिनट देर से पहुंची, जिस पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस FIR दर्ज कर जांच कर रही है. कोटा में कोचिंग सिटी होने से ऐसे हादसे बढ़ रहे, सेफ्टी पर बहस छिड़ गई.

परिवार का संदेश

रीता शर्मा ने अपील की, "पेरेंट्स सावधान रहें, बच्चों को अकेला न छोड़ें. " जितेंद्र ने कहा, "ये दर्द बयां नहीं कर सकते, लेकिन आंखें डोनेट करके बच्चों की यादें जिंदा रखेंगे. " बॉलीवुड से शोक संदेश आ रहे हैं. अंतिम संस्कार सोमवार को हुआ. ये हादसा कोटा की सेफ्टी सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें