Advertisement

Kolkata: अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के मामले बढ़े, पूर्वी रेलवे ने जारी किए आंकड़े

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कई यात्री बिना किसी आपातकालीन वजह के चेन खींच देते हैं. इसके कारण ट्रेन देर से चलती है और सैकड़ों अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Author
05 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:19 AM )
Kolkata: अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के मामले बढ़े, पूर्वी रेलवे ने जारी किए आंकड़े
Image Source: Social Media

ट्रेन में अनावश्यक रूप से अलार्म चेन खींचने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे न सिर्फ ट्रेनों की समय पर चलने में बाधा आती है, बल्कि यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है. इस बढ़ती समस्या को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने यात्रियों से जिम्मेदारी से ट्रेन का इस्तेमाल करने और अलार्म चेन का गलत उपयोग न करने की अपील की है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कई यात्री बिना किसी आपातकालीन वजह के चेन खींच देते हैं. इसके कारण ट्रेन देर से चलती है और सैकड़ों अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों ने बताया कि अलार्म चेन केवल असली आपात स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए बनाई गई है.  असली आपात स्थिति में इसका मतलब होता है, किसी यात्री की अचानक बीमारी, दुर्घटना या किसी और तरह का तत्काल सुरक्षा खतरा.

गैर-जरूरी चेन पुलिंग से होती है ट्रेन देरी

पूर्वी रेलवे के मुताबिक, बहुत से यात्री चेन खींचते हैं ताकि साथी यात्रियों का इंतजार किया जा सके या किसी स्टेशन पर जल्दी उतरने की कोशिश की जा सके. लेकिन इस तरह के कृत्य गलत हैं. रेलवे ने साफ कहा कि अलार्म चेन कोई दिखावा नहीं है. यह कोई फिल्म या मजाक का हिस्सा नहीं है. इसका गलत इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल भी हो सकती है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लगातार जागरूकता अभियानों और सख्त नियमों के बावजूद कुछ यात्री इसका गलत उपयोग कर रहे हैं. यह न केवल ट्रेनों को समय पर चलने से रोकता है बल्कि अन्य यात्रियों की सुरक्षा और आराम को भी प्रभावित करता है. इसलिए रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही अलार्म चेन का इस्तेमाल करें.

जनवरी से अक्टूबर 2025 तक दर्ज हुए आंकड़े

पूर्वी रेलवे ने बताया कि 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2025 तक चार मंडलों में कुल 3,839 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 3,651 यात्रियों को पकड़कर कार्रवाई की गई. मंडलवार आंकड़े इस प्रकार हैं:

पूर्वी रेलवे

आसनसोल मंडल: 1,223 मामले, 1,191 गिरफ्तार
मालदा मंडल: 1,278 मामले, 1,250 गिरफ्तार
हावड़ा डिवीजन: 1,159 मामले, 1,032 गिरफ्तार
सियालदह डिवीजन: 179 मामले, 178 गिरफ्तार
अक्टूबर 2025 में ही अनावश्यक चेन पुलिंग के कारण 98 लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें समय पर नहीं पहुंच पाईं.

रेलवे ने यात्रियों से की अपील

पूर्वी रेलवे ने यात्रियों से विशेष रूप से अपील की है कि वे अलार्म चेन का दुरुपयोग न करें. ट्रेन में अनावश्यक चेन पुलिंग से केवल देरी नहीं होती, बल्कि यह सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए खतरा भी बन जाती है. रेलवे ने यह भी कहा कि यात्रियों को फिल्मी दृश्यों या मजाक के लिए प्रेरित नहीं होना चाहिए. केवल वास्तविक आपातकाल में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सही व्यवहार और जिम्मेदारी से यात्रा करने पर ही सभी यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर सकते हैं. अनावश्यक चेन पुलिंग जैसी लापरवाही से न केवल ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है, बल्कि यात्री भी अप्रिय परिस्थितियों का सामना करते हैं.
पूर्वी रेलवे ने एक बार फिर साफ संदेश दिया कि अलार्म चेन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी यात्री इसे समझदारी से इस्तेमाल करें.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें