Kedarnath : बड़ा हादसा टला ! पायलट ने दिखाई समझदारी नहीं तो क्रैश हो जाता हेलीकॉप्टर !

केदारनाथ धाम से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ दर्शन करने के लिए उड़ान भरी थी लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन पायलट की सूझबूझ से ये हादसा टाला गया।

Author
24 May 2024
( Updated: 05 Dec 2025
05:06 PM )
Kedarnath : बड़ा हादसा टला ! पायलट ने दिखाई समझदारी नहीं तो क्रैश हो जाता हेलीकॉप्टर !
चारधाम की यात्रा करने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। ऐसे में एक तरफ़ जहां प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, व्यवस्थाओं का दिन रात जायज़ा ले रहे हैं तो वहीं ख़ुद सीएम धामी भी हर एक हलचल पर बारीकी से नज़र बनाए हुए हैं। बाबा केदार के धाम में हर रोज़ लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी प्रशासन के ही कंधों पर है। इसी बीच केदारनाथ धाम से एक ऐसी ख़बर सामने आई जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। वो तो शुक्र रहा पायलट का जिसने ऐन वक़्त पर अपनी सूझबूझ से काम लिया और कहीं कोई नुक़सान नहीं होने दिया, नहीं तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल जो लोग केदारनाथ गए हैं उन्हें ये बात पता होगा कि धाम के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल भी किया जाता है। ऐसे ही एक हेलीकॉप्टर ने केदार धाम के लिए उड़ान भरी, लेकिन सुबह 7.05 पर हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ गई। जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी ख़राबी थी जिसकी वजह से ये फ़ैसला लेना पड़ा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी अगर पायलट वक़्त पर समझदारी ना दिखाते तो कई यात्रियों की जान मुश्किल में पड़ सकती थी।

बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में तमिलनाडु के 6 यात्री सवार थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 7 बजे क्रिटन एविएशन कंपनी का हैली जिसने शेरसी से 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी वजह से हैलीकाप्टर को केदारनाथ हैलीपैड़ से लगभग 100 मीटर पहले ही आपातकालीन लैंड कराया गया। 

पायलट कै0 कल्पेश ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हैलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में सकुशल लैंड कराया जिसमें सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सकुशल हैं। घटना के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर यात्रियों की सहायता कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया गया। यात्रियों की जान तो बच गई लेकिन हेलीकॉप्टर में ख़राबी आई कैसे ? ये बड़ा सवाल है इसको लेकर फ़िलहाल जांच चल रही है।

इस मामले पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने भी जानकारी दी और बताया कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेली जो तीर्थ यात्रियों को लेकर शेरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी जिसमें तकनीकी खराबी आने के कारण हेली को आपदा स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही लैंडिंग कराई गई, जिसमें पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टला। पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए आपात स्थिति में हेली की लैंडिंग की गई जिसमें सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं और सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ दर्शन के लिए भेजा गया है। 

पुष्कर सिंह धामी की सरकार और प्रशासनिक अधिकारी ने चार धाम यात्रा के दौरान मोर्चा सँभाला हुआ है जिसका असर साफ़ दिखाई दे रहा है।
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें