Advertisement

LoC के पास कश्मीरी मुस्लिमों ने बनाए बंकर, तस्वीरें देख हर कोई हैरान हो गया!

पहलगाम में आतंकी हमले और पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों में लोग अपनी सुरक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. लोगों ने अपने घरों के नीचे बंकर बना लिए है Loc के क़रीब NMF न्यूज़ उन घरों तक पहुंचा जहां बंकर बने हुए थे

Author
02 May 2025
( Updated: 08 Dec 2025
09:06 AM )
LoC के पास कश्मीरी मुस्लिमों ने बनाए बंकर, तस्वीरें देख हर कोई हैरान हो गया!
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जन्नत सी तरह महकती चहकती घाटी आज शांत हो गई है. क्योंकि आतंकियों की कायराना हरकत ने सभी के दिलों को दहला दिया है. घाटी से अब जितनी भी तस्वीरें आ रही है.  सबकों चौंका रही है. शांति के साथ साथ सेना का धाकड़ एक्शन ताबड़तोड़ तरीके से दिख रहा है. कहीं आतंकियों के घरों को ढहाया जा रहा है तो कहीं आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया जा रहा है. घाटी में एक एक एक्शन की तस्वीरें बारिकी से NMF न्यूज़ आप तक पहुंचा रहा है. लेकिन कैमरे में इसबार जो क़ैद हुआ..वो देखकर हर कोई दंग रह गया. क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों के घरों के नीचे बंकर पकड़े गए हैं.   

ज़मीन के नीचे खुफिया तरीके से कंक्रीट से बंकर बनाए गए हैं. जब कोई घर में अचानक भी घुस आएगा.तो यकीन नहीं कर पाएगा. की घरों के नीचे बंकर में रहने खाने छुपने सभी का हिसाब है. क्योंकि कोई भी इन बंकरों पर अपनी नज़र तक नहीं पहुंचा पाएगा. चारों तरफ़ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई पड़ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे की क्यों जम्मू कश्मीर के इन मुस्लिम परिवारों ने घरों के नीचे बंकर बनाए. क्या यहां आतंकियों को छुपाने.क़ानून व्यवस्था को आंख दिखाने का खेल खेला जाता है. तो इसकी जांच पड़ताल हमने बारिकी से की.  खुलासा हुआ कि ये बंकर आतंकी या देश विरोधी वारदात के लिए नहीं. बल्कि पाकिस्तान की गोलियों से बचने के लिए बनाए गए हैं. क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से जब सीजफायर का उल्लंघन किया जाता है.  LoC से सटे गांवों को ही निशाना बनाया जाता है.मासूमों पर गोली से वार कर खत्म कर दिया जाता है.. पाकिस्तान की कायराना हरकत से बचने के लिए बंकर बनाए गए हैं.


एक नहीं दो नहीं. बल्कि तमाम परिवारों ने घरों के नीचे बंकर बनाए है. एक एक बंकर में कई कई परिवार छुप जाते हैं. उससे भी चौंकाने वाला खुलासा ये है कि बंकर बनाने के लिए बक़ायदा लाखों का लोन लिया गया.

इन बंकरों को आजकल में नहीं.  बल्कि सालों पहले बनाया गया है.  क्योंकि जबसे मोदी सरकार सत्ता में आई है काफी हद तक आतंक पर नकेल कस पाई है.  ये ख़ुद घाटी की जनता बोल रही है.  वो मुस्लिम परिवार बोल रहे हैं.  जिन्होंने 2019 से पहले आतंक के साथ साथ पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन को झेला. 

LoC से सटे इन गांवों में हर वक्त ख़ौफ़ माहौल है.कब आतंकी आ जाएं. पहलगाम जैसी घटना से दहला जाएं. या फिर ये लोग पाकिस्तान की गोली का निशाना बन जाए. डरकर रहना पड़ता है.हालांकि इन मुस्लिमों ने दम दिखाया. और मांग उठाई की मोदी सरकार पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए कदम उठाए.  हम पूरी तरह साथ देंगे 

अब पूरे देश के साथ साथ घाटी से भी एक ही आवाज़ आ रही है. पाकिस्तान की कमर सख्ती से तोड़ी जाए. जिससे घाटी में दहशतगर्दी पूरी तरह खत्म होने पाए. चलिए अब जाते जाते  LoC के उन लोगों के बयान सुनवाते हैं. जिन्होंने क्यों और कैसे इन बंकरों बनाया. बताया कि कैसे आतंक के वार से भी वो बच सकते हैं. 
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें