कंगना के बड़बोलेपन से BJP में बवाल ! मोदी ने फटकारा ? मांगनी पड़ी माफी ?

कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से ना सिर्फ़ बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रही हैं बल्कि अब तो पूरी बीजेपी उनसे परेशान हो गई है। हालात ऐसे हो गये हैं कि बीजेपी प्रवक्ता आगे आकर कंगना के बयान पर सफ़ाई दे रहे हैं। ख़ुद कंगना ने भी अपने बयान के लिए माफी मांगी है। देखिये ये रिपोर्ट।

Author
26 Sep 2024
( Updated: 06 Dec 2025
06:46 AM )
कंगना के बड़बोलेपन से BJP में बवाल ! मोदी ने फटकारा ? मांगनी पड़ी माफी ?

बॉलीवुड तो पहले ही कंगना के बड़बोलेपन से परेशान था अब यही नौबत बीजेपी की हो गई है। लेकिन बेचारी BJP सोच रही है कि सिर ओखली में दे ही दिया है तो अब मुसल से क्या डरना ? इसलिए कंगना पर डायरेक्ट एक्शन लेने के बजाये बस उन्हें बार बार चुप रहने के लिए कहा जा रहा है, उनके बयान पर बीजेपी प्रवक्ताओं ने सफाईनामों की झड़ी लगा दी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीजेपी की सांसद बनीं कंगना रनौत लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। कंगना के बोलने के अंदाज और आक्रमक रवैये से सब वाक़िफ़ हैं।

कंगना के बड़बोलेपन से BJP में बवाल

लेकिन इतिहास गवाह है कि ज़्यादा बोलना भी कभी कभी भारी पड़ जाता है। जानती हैं कंगना कि हरियाणा में चुनाव है वैसे ही बीजेपी की हरियाणा में हवा टाइट है।सोने पे सुहागा कंगना रनौत एक बार नहीं बार बार किसान आंदोलन को मुद्दा बनाकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।.

अभी कुछ वक़्त पहले की ही तो बात है जब उन्होंने किसान आंदोलन में रेप और हत्या जैसी बात कहकर बवाल मचा दिया था। पार्टी ने तुरंत कंगना से किनारा कर लिया था। बीजेपी की बड़बोली सांसद को मीडिया चैनल्स पर बैठकर सफ़ाई देनी पड़ी थी, लेकिन लगता है कंगना अपनी पुरानी ग़लतियों से कुछ नहीं सीखती।उस वक्त तो जैसे तैसे बात संभल गई थी अब मैडम ने फिर ऐसा बयान दिया जिससे पूरी बीजेपी हिल गई।

कंगना ने कृषि क़ानूनों को एक बार फिर से लागू करने की मांग कर डाली।कंगना ने कह दिया कि -  तीनों कृषि क़ानून को फिर से लागू कर देना चाहिए। मुझे पता है कि ये बयान विवादास्पद हो सकता है लेकिन तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लाया जाना चाहिये। किसानों को ख़ुद इसकी मांग करनी चाहिए। ये किसानों के लिए फ़ायदेमंद थे, लेकिन कुछ राज्यों में किसान संगठनों के विरोध के कारण सरकार ने उन्हें निरस्त कर दिया। किसानों से अपील करना चाहूंगी कि वो अपने भले के लिए क़ानूनों को वापस लेने की मांग करें। 

वैसे तो कंगना ने जो कहा ऐसे बयान कई सारे बुद्धिजीवी देते रहे हैं लेकिन चूंकि कंगना अब एक पार्टी से जुड़ गई हैं।ऐसे में उनके इस बयान का फ़ायदा दूसरे दल कैसे उठा सकते हैं ये हर कोई जनता है और फ़ायदा उठाया भी गया। दीपेंद्र हुड्डा ने तो हरियाणा चुनाव से इसे जोड़कर कंगना को जमकर घेरा।

बस फिर क्या बीजेपी कंगना के इस बयान पर बौखला उठी। बिना देर किये बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सफ़ाई दी और कह दिया की कंगना ने जो भी कहा वो उनके निजी विचार हैं और वो पार्टी की तरफ़ से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

अपने ख़िलाफ़ पार्टी के साथ साथ सोशल मीडिया पर बढ़ते रोष को देख कंगना को भी बैकफ़ुट पर आना ही पड़ा। वीडियो जारी कर कंगना ने माफ़ी मांग ली।कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और साथ ही ट्रोल भी हो रही हैं। बहरहाल कंगना की माफ़ी तो आ गई लेकिन इसका ख़ामियाज़ा चुनावों में बीजेपी को किस तरह से भुगतना पड़ेगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें