Advertisement

आधार कार्ड दिखाने वाली बात बोलकर बुरी फँसी Kangana Ranaut, मोदी को आएगा गुस्सा

मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत इस वक़्त हर तरफ़ चर्चा का विषय बनी हुईं है, अपने बयानों से तो कंगना विरोधियों को अक्सर लताड़ लगाती ही रहती हैं, लेकिन अब कंगना विरोधियों के ही नक़्शे कदम पर चली दिख रही हैं, वो कंगना रनौत जो लोकसभा चुनाव के दौरान घर घर जाकर प्रचार कर रही थी, मंडी की जनता से उनकी सेवा करने का मौक़ा मांग रहीं थी

14 Jul, 2024
( Updated: 14 Jul, 2024
12:33 PM )
आधार कार्ड दिखाने वाली बात बोलकर बुरी फँसी Kangana Ranaut, मोदी को आएगा गुस्सा

मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत इस वक़्त हर तरफ़ चर्चा का विषय बनी हुईं है। अपने बयानों से तो कंगना विरोधियों को अक्सर लताड़ लगाती ही रहती हैं। लेकिन अब   कंगना विरोधियों के ही नक़्शे कदम पर चली दिख रही हैं। वो कंगना रनौत जो लोकसभा चुनाव के दौरान घर घर जाकर प्रचार कर रही थी। मंडी की जनता से उनकी सेवा करने का मौक़ा मांग रहीं थी।उन्हें बड़े आश्वासन दे रही थी। वही कंगना अब मंडी के लोगों से मिलने के लिए आधार कार्ड मांग कर रही है। अगर कंगना से मिलना है तो आधार कार्ड दिखाना होगा।दरअसल मंडी से सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में जनसंवाद केंद्र के शुभारंभ पर लोगों को कहा था की अगर किसी को कार्य करवाना है को लिखित में बताएँ। इसी के साथ कंगना ने कहा की आधार कार्ड की क़ॉपी भी साथ में लगाए।सुनिए जरा क्या कहा कंगना ने।

अब जिस तरह से कंगना ने कहा है की उनसे मिलने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। उनके इस बयान ने बवाल मचा दिया है। लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।एक यूजर ने लिखा की - "मुझसे मिलना है तो साथ लाना होगा आधार कार्ड"  लोगों से कंगना रनौत की अनोखी डिमांड,  कहा-असुविधा ना हो, इसलिए चिट्ठी में लिखा हो आपका कार्य मिलने से डर नहीं लगता साहब  थप्पड से डर लगता हैंइसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - ये कुलविंदर कौर का खौफ नहीं तो और क्या है।इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - लोगों से कंगना रनौत की अनोखी डिमांड मुझे मिलना है तो साथ लाना होगा आधार कार्ड bjp  वाले का यह एटीट्यूड क़ाबिले तारीफ़ है  /क्या कुलविंदर  के थप्पड की गुंज अभी भी  कानो में गुंज रही है? जो मैडम अपने ही लोगों से मिलने से डर रहीं हैं।

तो देखा आपने लोग किस कदर कंगना के बयान की निंदा कर रहे हैं।बता दें कि विरोधियों को कोसते कोसते अब कंगना ख़ुद विपक्ष के नक़्शे कदम पर चल पड़ी हैं और मंडी सांसद के इस बयान से पीएम मोदी की भी टेंशन बढ़ सकती है। क्योंकि कंगना का ये बयान उनके के साथ साथ बीजीपे के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है। हिमाचल के लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताते हुए हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों Kangra, Mandi, Hamirpur, और  Shimla पर जीत दिलाई थी।लोगों ने मोदी सरकार का विश्वास दिखाया था।वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल में कंगना के लिए पीएम मोदी ने प्रचार किया था। वहीं यूपी के सीएम योगी भी कंगना के लिए प्रचार करने हिमाचल गए थे।इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितीन गडरी ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान के लिए प्रचार किया था।बड़े बड़े दिग्गजों ने कंगना को जीतने के लिए हिमाचल में आकर उन्हें वोट माँगे थे।

अब उन्हीं कंगना को वहाँ के लोगों से मिलने के लिए उनका आधार कार्ड चाहिए।कंगना के इस बयान को लोग यूपी के नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद से जोड़कर भी देख रहे हैं।दरअसल कुछ दिनों पहले ही नगीना संसदीय सीट से सांसद बने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए एक फरमान जारी किया गया था। जिसमें कार्यकर्ताओं को बिना अपाइंटमेंट सांसद चंद्रशेखर से मिलने न आने की हिदायत दी गई है।सांसद बनते ही चंद्रशेखर आज़ाद के तेवर इस कदर बढ़ गए की वो अब अपाइंटमेंट लेने वालों से ही मिलेंगे, ऐसा न करने पर कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी । ये पत्र आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ की ओर से जारी किया गया था।बता दें कि चंद्रशेखर नगीना सीट से भारी मतों से जीते थे, उन्हें 5,12,552 वोट मिले थे।अब सांसद  चंद्रशेखर की तरह कंगना के आधार कार्ड वाले बयान पर भी बवाल मच रहा है।

कंगना के इस बयान पर कांग्रेस के विक्रमादित्य ने भी तंज कसा है। ये वही विक्रमादित्य हैं, जिनका लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत के साथ ज़ोरदार मुक़ाबला हुआ था। हालाँकि कंगना ने 70 हज़ार से ज़्यादा वोटो से विक्रमादित्य को करारी मात दी थी।अब कंगना के आधार कार्ड वाले बयान पर विक्रमादित्य ने कंगना को निशाने पर लिया है।विक्रमादित्य ने कहा की - 'हमे मिलने के लिए किसी को भी 'आधार कार्ड' की आवश्यकता नहीं है. प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमें अपने कार्य के लिए मिल सकता है''.

बता दें कि कंगना रनौत अपने इस बयान की वजह से बुरी तरह फंस गई है और उनके इस बयान की वजह से विपक्ष को तंज कसने का मौक़ा मिल गया है। जो की पीएम मोदी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।अब कंगना द्वारा दिए गए इस बयान पर मोदी क्या एक्शन लेंगे ये देखने वाली होगी।बताते चलें की हाल ही में कंगना अपने थप्पड़ कांड की वजह से चर्चाओं में आ गई थी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें