Advertisement

जमशेदपुर में कारोबारी के बेटे कैरव गांधी का अपहरण, पुलिस 48 घंटे बाद भी मामले की खोज में जुटी

झारखंड पुलिस ने कैरव गांधी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सात विशेष टीमें गठित की हैं. ये टीमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं.

Author
15 Jan 2026
( Updated: 15 Jan 2026
04:00 PM )
जमशेदपुर में कारोबारी के बेटे कैरव गांधी का अपहरण, पुलिस 48 घंटे बाद भी मामले की खोज में जुटी

जमशेदपुर के जाने-माने कारोबारी देवांग गांधी के 24 वर्षीय बेटे कैरव गांधी के अपहरण के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी झारखंड पुलिस को इस मामले में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है.

जमशेदपुर में कारोबारी के बेटे का अपहरण

अपहरणकर्ताओं ने एक विदेशी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए परिवार से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है. पुलिस जांच में पता चला है कि जिस नंबर से फिरौती मांगी गई थी, वह इंडोनेशिया का है.

झारखंड पुलिस ने कैरव गांधी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सात विशेष टीमें गठित की हैं. ये टीमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं.

पुलिस के अनुसार, कैरव गांधी मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे अपनी कार से घर से निकले थे. उन्होंने अपने परिवार को बताया था कि वह पहले बिस्टुपुर स्थित एसबीआई शाखा जाएंगे, फिर आदित्यपुर स्थित अपनी कंपनी जाएंगे और दोपहर के भोजन के लिए घर लौटेंगे.

हालांकि, जब वह दोपहर 1.45 बजे तक घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन बंद पाया गया, तो उनके परिवार को चिंता होने लगी.

अज्ञात विदेशी नंबर से आया अपहरणकर्ता का फोन

कैरव के पिता देवांग गांधी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वे आदित्यपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक में थे, तभी उन्हें एक अज्ञात विदेशी नंबर (+62-831-94765544) से उनके व्हाट्सएप पर 8 से 10 कॉल आए, जिनका वे जवाब नहीं दे पाए. बाद में, उसी नंबर से एक संदेश आया, जिसमें उनके बेटे के अपहरण की सूचना दी गई और फिरौती की मांग की गई.

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. उसी शाम, कैरव की कार पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के चंदिल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कंदरबेरा इलाके में एनएच-33 पर एक रिसॉर्ट के पास लावारिस हालत में मिली.

आखिरी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि कैरव की आखिरी मोबाइल लोकेशन जमशेदपुर के सोनारी आदर्श नगर इलाके के पास दर्ज की गई थी. संदेह है कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी कार को रोका और उन्हें जबरन किसी दूसरी गाड़ी में बिठाकर ले गए.

जांचकर्ताओं ने एक संदिग्ध वाहन की पहचान की है, जिसे कैरव की कार के आसपास बार-बार चक्कर लगाते देखा गया था. हालांकि वाहन पर पुलिस का चिह्न लगा हुआ था, लेकिन बाद में पता चला कि उसका पंजीकरण नंबर किसी दूसरे वाहन का था. पुलिस अब उस वाहन की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है.

लावारिस कार की फोरेंसिक जांच की जा रही है, जबकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

जमशेदपुर और सेराइकेला पुलिस की संयुक्त टीमें टोल प्लाजा और शहर के सभी निकास बिंदुओं से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं.

इस बीच, पुलिस की एक टीम परिवार के साथ लगातार संपर्क में है, और साइबर सेल अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए इंडोनेशियाई फोन नंबर के स्रोत का पता लगाने के लिए काम कर रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें