Advertisement

झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत खराब, CM सोरेन पहुंचे अस्पताल

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य के अल्पसंख्यक एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की तबीयत बिगड़ गयी. मंत्री को आनन-फानन में पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,

Author
28 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:44 AM )
झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत खराब, CM सोरेन पहुंचे अस्पताल

झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई. सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

हफीजुल हसन की बिगड़ी तबीयत 

चिकित्सकों ने उनकी हालत को अभी स्थिर बताया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं अस्पताल पहुंचे और मंत्री हसन का हालचाल लिया. उनके साथ मंत्री इरफान अंसारी, विधायक दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की, और संजय यादव सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने ली हफीजुल हसन के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है.

गौरतलब है कि मंत्री हफीजुल हसन की पिछले महीने 8 जुलाई को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह करीब 10 बजे हफीजुल हसन को सांस लेने में कठिनाई हुई. उन्हें अत्यधिक पसीना आ रहा था. इसके बाद उन्हें तुरंत पारस अस्पताल लाकर भर्ती किया गया.

जांच रिपोर्ट के बाद क्या बोले डॉक्टर 

डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हृदय से जुड़ी कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है. उनका सीटी स्कैन किया गया है, जिसमें फेफड़ों में हल्का संक्रमण और निमोनिया जैसे लक्षण पाए गए हैं. अंसारी ने बताया कि हाल ही में हुए हार्ट ऑपरेशन को देखते हुए डॉक्टरों ने एहतियातन विशेष निगरानी में रखा है.

उन्होंने कहा, “स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. यह फूड एलर्जी और फेफड़ों में इंफेक्शन से जुड़ा मामला है. घबराने की कोई बात नहीं है, मंत्री जी खतरे से बाहर हैं और जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.” अस्पताल परिसर में हफीजुल हसन के समर्थक और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं. सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें