Advertisement

झारखंड में जल्द शुरू होगी राज्य की पहली टाइगर सफारी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा नया आयाम, सीएम सोरेन ने अफसरों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री को बताया गया कि टाइगर सफारी परियोजना सभी निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए तैयार की जाएगी. यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पलामू टाइगर रिजर्व के तहत नेतरहाट, बेतला, केचकी से लेकर मंडल डैम तक इको-टूरिज्म सर्किट के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी.

Author
18 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:12 AM )
झारखंड में जल्द शुरू होगी राज्य की पहली टाइगर सफारी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा नया आयाम, सीएम सोरेन ने अफसरों के साथ की बैठक
Image_@HemantSorenJMM

झारखंड में जल्द ही राज्य की पहली टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा और अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए. 

लातेहार में पहली टाइगर सफारी की शुरुआत

यह झारखंड का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट होगा, जिसे पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) क्षेत्र से बाहर विकसित किया जाएगा. परियोजना के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. योजना के तहत यह सफारी बेतला नेशनल पार्क के नजदीक क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिससे डाल्टनगंज, बरवाडीह और मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय लोगों को आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे.

सीएम सोरेन ने अफसरों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री को बताया गया कि टाइगर सफारी परियोजना सभी निर्धारित मानकों का अनुपालन करते हुए तैयार की जाएगी. यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पलामू टाइगर रिजर्व के तहत नेतरहाट, बेतला, केचकी से लेकर मंडल डैम तक इको-टूरिज्म सर्किट के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी.

अधिकारियों ने कहा कि सफारी के निर्माण से राज्य में वन्यजीव पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और पर्यटकों को बाघों और अन्य वन्यजीवों को निकट से देखने का आकर्षक अवसर प्राप्त होगा.

मुख्यमंत्री ने प्रेजेंटेशन के दौरान परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए कि कार्यान्वयन में पारदर्शिता और पर्यावरणीय मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए.

झारखंड को पर्यटन क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान 

उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल झारखंड के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम भी बनेगा.

इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना, कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें