Advertisement

झारखंड: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत, PM मोदी ने कहा- कोई मां-बेटी न छूटे, राज्यपाल और CM रहे मौजूद

झारखंड में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन समेत कई दिग्गज मौजूद रहें. पीएम मोदी ने भी उस सभा को संबोधित किया.

Author
17 Sep 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:37 PM )
झारखंड: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत, PM मोदी ने कहा- कोई मां-बेटी न छूटे, राज्यपाल और CM रहे मौजूद

झारखंड में महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल से राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे राज्य में चलेगा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, स्वास्थ्य सचिव, उपायुक्त और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने सभा को वर्चुअली किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़े और सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोई मां छूट न जाए, कोई बेटी छूट न जाए, यही सरकार का संकल्प है. पीएम ने बताया कि मातृ वंदना योजना और राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत अब तक 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक महिलाओं के खातों में भेजे जा चुके हैं. उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया की गंभीरता पर चिंता जताई और बताया कि विशेष क्लीनिक खोले गए हैं तथा अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया.

सशक्त परिवार और मजबूत समाज के निर्माण का लक्ष्य

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है और अबुआ स्वास्थ्य योजना इसका उदाहरण है. 

वहीं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में जल्द ही रिम्स-2 अस्पताल बनाया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत हों. 

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जनता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसका लक्ष्य है कि स्वस्थ नारी के माध्यम से सशक्त परिवार और मजबूत समाज का निर्माण.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें