Advertisement

LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम… सेना ने ऑपरेशन ‘पिंपल’ में मार गिराए 2 आतंकी

ऑपरेशन 'पिंपल' पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से आने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए लॉन्च किया गया है. कुपवाड़ा LoC के करीब है और लंबे समय से घुसपैठ का हॉटस्पॉट रहा है.

Author
08 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:03 AM )
LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम… सेना ने ऑपरेशन ‘पिंपल’ में मार गिराए 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की. यहां केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों की फायरिंग में दो आतंकी मारे गए. इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. 

बताया जा रहा है भारतीय सेना के खुफिया तंत्र को LoC के पार से घुसपैठ की सूचना मिली थी. इसके बाद आतंकियों की तलाशी के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन 'पिंपल' के तहत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. 

क्या है ‘ऑपरेशन पिंपल' 

सेना के मुताबिक, यह ऑपरेशन 'पिंपल' पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से आने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए लॉन्च किया गया है. कुपवाड़ा जिला LoC के करीब स्थित है और लंबे समय से घुसपैठ का हॉटस्पॉट रहा है. 

चिनार कॉर्प्स के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से सुबह 7:10 बजे पोस्ट कर 'ऑपरेशन पिंपल' की जानकारी दी गई. पोस्ट में बताया गया, 7 नवंबर को एजेंसियों से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. संपर्क स्थापित होने के बाद आतंकवादियों को घेर लिया गया और ऑपरेशन जारी रखा गया. 

बड़े आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका 

इसके बाद सुबह 8:15 बजे एक और पोस्ट के जरिए बताया गया कि ‘ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है और इलाके की तलाशी जारी है.’ खुफिया सूत्रों का कहना है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़े हो सकते हैं, जो सर्दियों से पहले घुसपैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 

2025 में अब तक कुपवाड़ा और बारामूला सेक्टरों में घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं. इससे पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले किए थे, जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है. इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. संभावित हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी की उम्मीद है. सर्दियों में बर्फबारी से पहले आतंकी संगठन घुसपैठियों को धकेलने की होड़ में हैं, लेकिन भारतीय सेना की खुफिया नेटवर्क और ड्रोन निगरानी ने इन्हें नाकाम कर दिया. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें