Advertisement

जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, श्राइन बोर्ड ने दी श्रद्धालुओं को राहत की खबर

श्राइन बोर्ड ने यह निर्णय भवन और यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बोर्ड ने लिखा था, "जय माता दी. भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण 14 सितंबर (रविवार) से शुरू होने वाली माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. भक्तों से अनुरोध है कि वह अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें."

Author
18 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:13 AM )
जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, श्राइन बोर्ड ने दी श्रद्धालुओं को राहत की खबर
Image: Shrine Board

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से जुड़ी अच्छी खबर है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए जानकारी दी है कि गुरुवार से यात्रा फिर शुरू हो गई है. 

वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू 

मौसम सही होने के बाद यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बोर्ड ने लिखा, "जय माता दी. श्री माता वैष्णो देवी यात्रा आज फिर से शुरू हुई."

वैष्णो देवी यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू 

माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रा पंजीकरण काउंटर गुरुवार सुबह 4 बजे फिर से शुरू हो गया है, जिसे खराब मौसम के कारण श्राइन बोर्ड ने बंद कर दिया था.

इससे पहले लगातार भारी बारिश होने के चलते 14 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया गया था. यह जानकारी माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. 

श्राइन बोर्ड ने दी यात्रा की जानकारी 

श्राइन बोर्ड ने यह निर्णय भवन और यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बोर्ड ने लिखा था, "जय माता दी. भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही बारिश के कारण 14 सितंबर (रविवार) से शुरू होने वाली माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. भक्तों से अनुरोध है कि वह अगले आधिकारिक आदेश की प्रतीक्षा करें."

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 12 सितंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 14 सितंबर से यात्रा फिर से शुरू होने की जानकारी दी थी. लेकिन, खराब मौसम के कारण यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी.

26 अगस्त को माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुआ था भूस्खलन

बता दें कि जम्मू संभाग में 26 अगस्त को अत्यधिक खराब मौसम के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन होने से 35 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी और 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके कारण माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी. कटरा में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के बाद प्रशासन ने होटल और धर्मशालाओं को खाली करने का आदेश जारी किया था.

श्राइन बोर्ड की हुई थी आलोचना

भूस्खलन के बाद, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आलोचना हुई थी, यहां तक कि जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी यात्रा के मामलों का प्रबंधन करने वाले बोर्ड के अधिकारियों को दोषी ठहराया था.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन दिन बाद माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन की घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया था.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें