Advertisement

POK पर जयशंकर के बयान से मचा इस्लामाबाद में हड़कंप, पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने भी दे दी चेतावनी

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अगर अपने POK पर दावा छोड़ देता है, तो दोनों देशों के बीच विवाद का सबब बना ये मुद्दा सुलझ जाएगा। इस बयान से आज बवाल मचा हुआ है। देखिए एक रिपोर्ट

Author
10 Mar 2025
( Updated: 08 Dec 2025
08:13 PM )
POK पर जयशंकर के बयान से मचा इस्लामाबाद में हड़कंप, पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने भी दे दी चेतावनी

पाकिस्तान में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान खूब चर्चा बटोर रहा है। दरअसल अपने अंदर दौरे के वक़्त एस जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान अगर अपने POK पर दावा छोड़ देता है, तो दोनों देशों के बीच विवाद का सबब बना ये मुद्दा सुलझ जाएगा। अब जैसे ही ये बयान लंदन में एस जयशंकर वने दिया पाकिस्तान में हलचल मच गया। पाकिस्तान इसे धमकी की तरह ले रहा है।कई एक्सपर्ट इसे सिर्फ सियासी जुमला मान रहे हैं।  


इसी बीच आरजू काजमी ने कमर चीमा से इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने यूट्यूब चैनल पर कमर चीमा से बात करते हुए कहा कि जयशंकर सीधे तौर पर कह रहे हैं कि पाकिस्तान कश्मीर से हट जाए। उन्होंने आगे कहा की ऐसा नहीं लगता कि अपनी सरकार से इजाजत के बिना कोई विदेश मंत्री ऐसा बयान दे सकता है। इस बयान के बाद क्या ये माना लिया जाए कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने POK पर हमले जैसा कोई इशारा दे दिया है।


काजमी और चीमा के बीच क्या बातचीत हुई? 


आरजू के सवाल का जवाब देते हुए चीमा ने कहा, 'भारत की आधिकारिक नीति शायद ऐसी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कल पाकिस्तान से भारत की कश्मीर पर कोई बातचीत होगी तो भारत ये कहेगा कि POK दे दो और सारा झगड़ा खत्म है। ये सीरियस बात नहीं लगती है लेकिन भारत की सत्ताधारी भाजपा ने इसे राजनीति का मुद्दा जरूर बनाकर रखा है। जयशंकर से पहले राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे मोदी सरकार के सारे बड़े चेहरे भी POK पर इसी तरह की बात कर चुके हैं।' उन्होंने आगे कहा की 'भाजपा ने चुनाव में पीओके का बार-बार इस्तेमाल किया है लेकिन उन्होंने इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया है। मुझे लगता है कि जयशंकर ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उनसे सवाल भी इसी तरह हुआ था कि मैं आपको असहज करके पूछता हूं तो उन्होंने भी सवाल करने वाले बुजुर्ग को ऐसा ही जवाब दे दिया। दरअसल भाजपा चाहती है कि लोगों के बीच ऐसा संदेश जाए कि हम मजबूत सरकार हैं, जो POK लेने की बात करते हैं। ये भी इसी कड़ी का हिस्सा है।


चीमा का सवाल- क्या भारत युद्ध लड़ेगा?

चीमा ने कहा कि भारत युद्ध लड़कर ही कश्मीर ले सकता है। कश्मीर में जिस तरह से पहाड़ और नदिया हैं, वहां जंग भी आसान नहीं है। भारत की फौज बड़ी है लेकिन पाकिस्तान भी बड़ी सैन्य ताकत है। ऐसे में एक बड़े जंग से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि भारत युद्ध में जाना चाहेगा, मुझे ऐसा कतई नहीं लगता है।


पाकिस्तानी राजनीतिक टिप्पणीकार चीमा ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने भी हजार बार भारत से कश्मीर लेने की कस्में खाई हैं। मैं पूछता हूं कि क्या पाकिस्तान ऐसा कर सकता है। दोनों ओर से ही कश्मीर पर दावें हैं लेकिन ये जुबानी जमाखर्च ही है। मुझे लगता है कि जयशंकर शायद इस तरह की बात ना करते लेकिन उनसे सवाल इसी अंदाज में हुआ तो उन्होंने भी चुटीले अंदाज में जवाब दे दिया।


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा था?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अगर अपने POK पर दावा छोड़ देता है, तो दोनों देशों के बीच विवाद का सबब बना ये मुद्दा सुलझ जाएगा। जयशंकर ने कुछ ही दिनों पहले लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान ये बयान दिया था। इस बयान की चर्चा न सिर्फ़ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी खूब हो रही है। पाकिस्तान इसे चेतावनी की तरह ले रहा है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें