Advertisement

जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: पुरी में तैयारियां जोरों पर, मॉक ड्रिल से परखी गई सुरक्षा व्यवस्था

पुरी की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. 27 जून को होने वाली इस भव्य यात्रा के लिए तीनों रथों – भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा – का निर्माण पारंपरिक विधि से किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुरी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस और विशेष सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया.

Author
15 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:37 AM )
जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: पुरी में तैयारियां जोरों पर, मॉक ड्रिल से परखी गई सुरक्षा व्यवस्था
File Photo
पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा हिंदू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और विश्व प्रसिद्ध त्योहार है. हर साल ये यात्रा लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, जो भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को खींचकर अपने मनोकामनाएं पूरी करने के लिए पुरी आते हैं. इस बार रथ यात्रा का आयोजन 27 जून को होगा, और इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं.
 
रथ निर्माण की पूरी प्रक्रिया
 
रथ यात्रा के लिए तीन विशाल और भव्य रथों का निर्माण किया जाता है:
नंदीघोष रथ (भगवान जगन्नाथ का रथ)

तालध्वज रथ (भगवान बलभद्र का रथ)

दर्पदलन रथ (देवी सुभद्रा का रथ)

 
इन रथों का निर्माण पारंपरिक विधि और शुद्ध संस्कारों के साथ किया जाता है. बड़े लकड़ी के खंभे, नक्काशी, और परंपरागत चित्रांकन इन रथों को अद्वितीय और भव्य बनाते हैं. बढ़ई महाराणा और उनकी टीम दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि रथ मजबूत और सुंदर बनें. इसके अलावा, चित्रकार और मूर्तिकार रथों की सजावट में लगे रहते हैं ताकि हर रथ एक जीवंत कला का नमूना बन सके.
 
भक्तों की सुरक्षा सर्वोपरि
 
जगन्नाथ रथ यात्रा में हर साल भारी संख्या में भक्त, पर्यटक और वीआईपी शामिल होते हैं. इसलिए पुरी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. हाल ही में पुरी के बलियापंदा इलाके में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें पुलिस, स्पेशल टेक्टिकल यूनिट और 10 अन्य एजेंसियों ने भाग लिया. इसका उद्देश्य किसी भी अप्रत्याशित खतरे से निपटने की तैयारी करना था.
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुरक्षा है. हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. इस मॉक ड्रिल के जरिए हमने सुरक्षा व्यवस्था का सफल परीक्षण किया है.”
 
भगवान जगन्नाथ: करुणा और प्रेम के स्वरूप
भगवान जगन्नाथ, पुरी के जगन्नाथ मंदिर के देवता, भगवान विष्णु के रूप माने जाते हैं. जगन्नाथ का अर्थ है “संसार के स्वामी”. वो अपने अनोखे रूप में पूजा जाते हैं, जिनकी आंखें बड़ी और कोमल होती हैं, जो उनकी करुणा और प्रेम को दर्शाती हैं. उनके साथ उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की भी पूजा की जाती है.
 
जगन्नाथ रथ यात्रा भगवान की जनता के साथ एक अद्भुत मेल है, जिसमें वो रथ पर सवार होकर भक्तों के बीच आते हैं. ये यात्रा प्रेम, भक्ति और समर्पण की भावना का प्रतीक है. कहा जाता है कि रथ यात्रा के दौरान भगवान सभी जीवों के दुःख-दर्द को दूर करते हैं और अपने आशीर्वाद से सभी की रक्षा करते हैं.
 
रथ यात्रा का आध्यात्मिक महत्व
 
जगन्नाथ रथ यात्रा केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति है. ये मानवता, एकता और समरसता का संदेश देती है. चाहे कोई भी जाति, धर्म या देश का हो, हर भक्त यहां भगवान जगन्नाथ के समान होता है. रथ खींचते हुए भक्त अपने मन को पवित्र करते हैं और भगवान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हैं.
 
पुरी की ये भव्य रथ यात्रा हर साल पूरे विश्व में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है. भगवान जगन्नाथ की ये यात्रा हमें याद दिलाती है कि प्रेम, करुणा और आस्था से बड़ा कोई धर्म नहीं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें