Noida मे काउंटी ग्रुप पर आईटी की छापेमारी ,30 टीमों ने लिया एक्शन

काउंटी ग्रुप से जुड़े कॉरपोरेट ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया। यह छापेमारी अनअकाउंटेड और कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने के बाद की गई है, जिसमें शेल कंपनियों के जरिए पैसे को डायवर्ट करने का आरोप है।

Author
05 Mar 2025
( Updated: 09 Dec 2025
09:32 PM )
Noida मे काउंटी ग्रुप पर आईटी की छापेमारी ,30 टीमों ने लिया एक्शन
नोएडा में काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी छापेमारी की। नोएडा यूनिट की करीब 30 टीमों ने वेस्ट यूपी के विभिन्न शहरों में काउंटी ग्रुप से जुड़े कॉरपोरेट ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाया। यह छापेमारी अनअकाउंटेड और कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने के बाद की गई है, जिसमें शेल कंपनियों के जरिए पैसे को डायवर्ट करने का आरोप है।  

जानकारी के अनुसार, काउंटी ग्रुप के खिलाफ काफी समय से जांच चल रही थी और अब पुख्ता साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की गई। आयकर विभाग को कंपनी के अकाउंट्स में हेराफेरी और टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन सुबह करीब आठ बजे से एक साथ शुरू किया गया था, जिसमें नोएडा के अलावा अन्य स्थानों से भी विभाग की टीमों का सहयोग लिया गया।

नोएडा में काउंटी ग्रुप के तीन बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट का आवंटन काउंटी के नाम नहीं है। काउंटी ग्रुप इन प्रोजेक्ट्स में को-डेवलपर के तौर पर काम कर रहा है। इनमें नोएडा के सेक्टर-121 में 'क्लियो काउंटी', सेक्टर-115 में 'एंबियंस' और सेक्टर-107 में 'ऐस' के नाम पर आवंटन हुआ है। इसके अलावा, सेक्टर-151 में 'शिरजा' के नाम पर भी एक आवंटन है, जिसमें काउंटी ग्रुप का शेयर है।

जांच में यह बात सामने आई है कि काउंटी ग्रुप ने फ्लैट की खरीद-फरोख्त में कैश ट्रांजैक्शन किया, जिससे बड़े पैमाने पर टैक्स हेराफेरी की गई। इसके अलावा, कोलकाता में शेल कंपनियां बनाकर पैसे को डायवर्ट करने की जानकारी भी मिली है।

आयकर विभाग को इन सब मामलों के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं, जिस पर आधारित यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। काउंटी ग्रुप का कॉरपोरेट ऑफिस नोएडा के सेक्टर-132 में है। यहां टीम ने लैपटॉप और अकाउंट्स से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला है। अब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है और इनसे संबंधित पूछताछ जारी है।

इस सर्च ऑपरेशन में नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। कुल मिलाकर, 30 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 30 से अधिक टीमों ने काम किया। अधिकारियों का कहना है कि यह सर्च ऑपरेशन लंबा चल सकता है।

Input: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें