Advertisement

‘अपनी रक्षा करना किसी भी देश का अधिकार…’ रूस की धरती से आतंकवाद पर जयशंकर का सख्त संदेश, अमेरिका को भी नहीं बख्शा

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रूस की धरती से आतंकवाद पर दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि रक्षा करना किसी भी संप्रभु देश का अधिकार है. जयशंकर ने कहा कि नई दिल्ली और मॉस्को ने मिलकर आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया है. रूस के दौरे पर पहुंचे जयशंकर के इस रुख को पाकिस्तान के लिए संदेश की तरह देखा जा रहा है.

Author
21 Aug 2025
( Updated: 08 Dec 2025
10:04 AM )
‘अपनी रक्षा करना किसी भी देश का अधिकार…’ रूस की धरती से आतंकवाद पर जयशंकर का सख्त संदेश, अमेरिका को भी नहीं बख्शा
Dr. S. Jaishankar's PC in Moscow

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रूस की धरती से आतंकवाद पर दुनिया को सख्त संदेश दिया. गुरुवार को उन्होंने आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया. उन्होंने कहा कि अपनी रक्षा करना किसी भी संप्रभु देश का अधिकार है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में जयशंकर ने कहा कि नई दिल्ली और मॉस्को ने मिलकर आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया है. रूस के दौरे पर पहुंचे जयशंकर के इस रुख को पाकिस्तान के लिए संदेश की तरह देखा जा रहा है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि आतंकवाद से बचाव करना भारत का संप्रभु अधिकार है. हम हर रूप में आतंकवाद की निंदा करते हैं और आतंकवाद से मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं.' 

बता दें आपको भारत ने पहलगाम पर हुए टेरर अटैक का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उसे ध्वस्त कर दिया. अपनी इस कदम को लेकर भारत ने हर बार दोहराया है कि इस मुद्दे पर कोई सहिष्णुता नहीं दिखाई जाएगी.

एस जयशंकर ने अमेरिका को भी सुनाया

एस जयशंकर ने इस दौरान यह भी कहा कि भारत रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार नहीं है लेकिन वॉशिंगटन ने नई दिल्ली को विश्व बाजारों को स्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया है. इसमें रूसी ऊर्जा खरीदना भी शामिल है. उन्होने कहा कि टैरिफ पर अमेरिका के अजीब तर्क से भारत हैरान है.

मॉस्को दौरे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मंगलवार को रूस के दौरे पर मॉस्को पहुंचे. 19 से 21 अगस्त तक की इस आधिकारिक यात्रा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लिया. गुरुवार को उनकी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात हुई, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा की और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

NSA अजीत डोभाल भी पहुंचे थे मॉस्को 

जयशंकर की यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की हालिया मॉस्को यात्रा के तुरंत बाद हो रही है. अपनी यात्रा के दौरान डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की थी. अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मॉस्को पहुंचे हैं.

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें