Advertisement

'बेहद जरूरी हो गया था...', पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जोरदार कार्रवाई को RSS का समर्थन, देशवासियों से की बड़ी अपील

पाकिस्तान के खिलाफ हो रही कार्रवाई का संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी समर्थन कर दिया है. Pak पर प्रहार के बाद आई प्रतिक्रिया में संघ प्रमुख ने बड़ी बात कही है, मतलब कि सरकार अब कोई भी कार्रवाई से नहीं चूकेगी.

Author
09 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:45 AM )
'बेहद जरूरी हो गया था...', पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जोरदार कार्रवाई को RSS का समर्थन, देशवासियों से की बड़ी अपील
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने आतंकियों के खिलाफ जारी 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन करते हुए भारत सरकार और सैन्य बलों का हार्दिक अभिनंदन किया है.

 तन-मन-धन से पूरा देश, सरकार और सैन्य बलों के साथ: RSS
RSS ने कहा कि राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्य बलों का हार्दिक अभिनंदन. हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने हेतु हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है.''

पाकिस्तानी आतंकियों के ढांचे पर प्रहार आवश्यक: संघ
संघ के पोस्ट में आगे लिखा गया है, ''हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों, उनका ढांचा एवं सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक एवं अपरिहार्य कदम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए, उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.''

RSS ने आगे लिखा, ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करें. इसके साथ-साथ इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें. समस्त देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं नागरी प्रशासन के लिए जहां भी, जैसी भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहें और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करें.''

पहलगाम हमले के बाद संघ का संदेश साफ, 'शक्ति है तो दिखानी होगी' 
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्सा में दिखा. संघ ने भी पूरे मामले पर देश की भावनाओं को समझा और स्प्ष्ट रूप से कहा कि शक्ति है तो दिखानी होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत की पीएम मोदी के साथ उनकी तीनों सेनाओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात भी हुई. इसे संघ की भी हरी झंडी के तौर पर देखा गया कि वो सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करता है. दूसरी तरफ एक और कार्यक्रम में भागवत ने आगे कहा कि अहिंसा हमारा धर्म है, लेकिन अतातायियों और गुंडागर्दी करने वालों को सबक या दंड देना भी हमारा कर्तव्य है. उन्होंने आगे कहा था कि राजा का काम है प्रजा कि रक्षा करना और वो करेगा. इसी के बाद साफ हो गया था कि मोदी सरकार अपने नागरिकों की रक्षा के लिए किसी हद तक जाएगी, भले उसका अंजाम जो भी हो.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें