Advertisement

अपना खुद का मॉड्यूलर स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा भारत, ISRO चीफ वी नारायणन ने किया ऐलान, जानिए पूरी रणनीति

ISRO अध्यक्ष वी नारायणन ने किया ऐलान, भारत जल्द ही अंतरिक्ष में अपना खुद का स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा. ISRO अध्यक्ष ने PSLV-C61 को अपवाद बताते हुए कहा, हमारा अगला लक्ष्य भारत का खुद का स्पेस स्टेशन है.

nmf-author
23 May 2025
( Updated: 06 Dec 2025
08:27 PM )
अपना खुद का मॉड्यूलर स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा भारत, ISRO चीफ वी नारायणन ने किया ऐलान, जानिए पूरी रणनीति
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अब एक और ऐतिहासिक छलांग की तैयारी में है. ISRO अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव वी. नारायणन ने हाल ही में साफ कर दिया कि भारत जल्द अपना खुद का अंतरिक्ष स्टेशन कक्षा में स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह केवल भारत की वैज्ञानिक क्षमता का प्रतीक नहीं होगा, बल्कि देश को वैश्विक अंतरिक्ष रेस में अमेरिका, रूस और चीन के समकक्ष खड़ा करने की नींव रखेगा. राममोहन मिशन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में नारायणन ने कहा कि यह प्रयास भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए "एक बड़ी छलांग" होगा.

सुरक्षा भी ISRO की प्राथमिकता में

भारत का भौगोलिक विस्तार और विविध सीमाएं उसे सतत निगरानी की जरूरतों की तरफ मजबूर करती हैं. ISRO इस दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. नारायणन ने बताया कि देश की 11,500 किलोमीटर लंबी तटरेखा और उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर अंतरिक्ष विभाग विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है. इसमें उपग्रहों की सहायता से सीमाओं पर निगरानी, आपातकालीन स्थितियों में रेस्पॉन्स, और मौसम संबंधी चेतावनी शामिल हैं. इसका सीधा लाभ देश के नागरिकों और सुरक्षाबलों को मिल रहा है.

आपको बता दें कि इस समय भारत के पास कक्षा में 57 सक्रिय उपग्रह हैं, जो मौसम की जानकारी, कृषि डेटा, टेलीमेडिसिन और सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक शिक्षा की पहुंच में मदद कर रहे हैं. यह तकनीकी ढांचा न सिर्फ स्मार्ट गवर्नेंस का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की विकास नीति में भी एक मजबूत आधार बन चुका है.

PSLV-C61 की असफलता पर ISRO का जवाब

हाल ही में PSLV-C61 मिशन की विफलता को लेकर उठे सवालों का जवाब देते हुए वी. नारायणन ने स्पष्ट किया कि यह एक अपवाद मात्र है और इसका इसरो की दीर्घकालिक योजनाओं पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की टीम इसे गंभीरता से ले रही है, लेकिन इसरो का फोकस गगनयान मिशन और अन्य महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं पर बना रहेगा.

भारत का स्पेस स्टेशन हकीकत के करीब

ISRO का यह आत्मनिर्भर अंतरिक्ष स्टेशन भविष्य में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत की भूमिका को नए स्तर पर ले जाएगा. यह केंद्र अनुसंधान, माइक्रोग्रैविटी प्रयोग, अंतरिक्ष चिकित्सा, और लंबे समय तक मानव उपस्थिति जैसे विषयों में भारत को वैश्विक ताकतों की बराबरी में लाने वाला कदम है. इसके साथ ही यह युवाओं और वैज्ञानिकों के लिए भी प्रेरणा बनेगा कि भारत अब न सिर्फ रॉकेट भेजता है, बल्कि अंतरिक्ष में स्थायी उपस्थिति की ओर भी अग्रसर है.

ISRO की योजनाएं अब सिर्फ मिशन तक सीमित नहीं रह गईं, बल्कि वह भविष्य को आकार देने की दिशा में चल पड़ी हैं. PSLV-C61 की असफलता महज एक रुकावट है, लेकिन आत्मविश्वास, अनुभव और दूरदृष्टि से भरे इस संस्थान की उड़ान बहुत लंबी है. ISRO अब एक नए युग की शुरुआत कर रहा है—जहां भारत का खुद का अंतरिक्ष स्टेशन होगा, और हम अंतरिक्ष में केवल मेहमान नहीं बल्कि मेज़बान भी होंगे.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें