Advertisement

Israel- Hezbollah: इजरायल ने हिज्बुल्लाह पर बरसाए बम के गोले, लेबनान के करीब 120 साइट पर बनाया निशाना

Israel- Hezbollah: आईडीएफ प्रवक्ता ने लेबनानी ने नागरिकों को अगली सुचना तक अवलि नदी के दक्षिण एरिया की और समुद्री तट से बचने की चेतावनी जारी की है।

Author
08 Oct 2024
( Updated: 11 Dec 2025
04:43 AM )
Israel- Hezbollah: इजरायल ने हिज्बुल्लाह पर बरसाए बम के गोले, लेबनान के करीब 120 साइट पर बनाया निशाना
Google

Israel- Hezbollah: इजरायल ने हिज्बुल्लाह के 130 रॉकेट के हमले में पलटवार करते हुए दिया करारा जवाब। उसने हमले में 100 लड़ाकू विमानों के साथ लेबनान की करीब 120 साइट को बड़े विस्फोटक उपकरणों से निशाना बनाया है। यहां पर जमकर की बमों की बरसात। आईडीएफ प्रवक्ता ने लेबनानी ने नागरिकों को अगली सुचना तक अवलि नदी  के दक्षिण एरिया की और समुद्री तट से बचने की चेतावनी जारी की है।

वहीं आपको बता दें , ये हमला लेबनान ने 7 अक्टूबर को हमास की और से हमले पर दिया है पलटवार जवाब। पिछले साल इजरायल पर हमास ने आतंकी हमला करके करीब 1200 लोगों को मौत के घात उतार दिया है। वहीं 250 नागरिको को बंधी बना लिया था। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......

सोमवार को हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे 130 राकेट (Israel- Hezbollah)

हिज्बुल्लाह और इजरायल की लड़ाई काफी समय से चल रही है। सोमवार को हिज्बुल्लाह न इजरायल पर 130 से अधिक राकेट दागे। इनमे से ज्यादातर राकेट से हाइएफ को निशाना बनाया था। वहीं आपको बता दें , ये इजरायल का तीसरा बड़ा शहर है ,शाम के बाद यमन से हूती की और दागी गयी बैलेस्टिक मिसाइल को जरायली एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डॉम ने हवा में ही खत्म कर दिया था। वहीं कुछ राकेट खाली इलाको में गिर गया। इस इलाके में भीषण युद्ध की आशंका बानी हुई है। इजरायल में बीते सप्ताह ईरान की और बड़े पैमाने पर किए मिसाइल हमले का बदला लेने के लिए वादा किया है। 

वहीं इस हमले के बाद इजराइल किसी भी वक्त ईरान पर बड़ा अटैक कर सकता है। दूसरी और तेहरान ने  चेताया है की वह इजराइल के हमले का मुँह तोड़ जवाब देगा। इस युद्ध में अब अमेरिका भी शामिल हो सकता है।  वह अभी भी इजरायल को अहम सैन्य और राजयनिक सहायत दें रहा है। ईरान को लेकर अमेरिका शुरू आक्रामक रहा है।  

हमले में 10  लोगों की हुई मौत (Israel- Hezbollah)

भविष्य की सुरक्षा को लेकर पलटवार करना है बेहद जरुरी। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है की सीमावर्ती क्षेत्र के शहर बींट जोबिल ने एक नगरपालिका भवन इजराइल हवाई हमले में 10 अग्निशामकों की मौत हो गयी है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है। वहीं हवाई हमलो में दक्षिणी और पूर्वी शहर में करीब 22  लोगों की मौत हो गयी है।  

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें