Advertisement

'क्या बाल स्वयंसेवक का घर यही है...?', जब अलीगढ़ में 5 साल के बच्चे के घर पहुंच गए RSS प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय अलीगढ़ दौरे पर हैं. यहां वो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. स्वंयसेवकों से संवाद कर रहे हैं. इस बीच एक ऐसा वाकया हुआ जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Author
21 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:52 AM )
'क्या बाल स्वयंसेवक का घर यही है...?', जब अलीगढ़ में 5 साल के बच्चे के घर पहुंच गए RSS प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय अलीगढ़ दौरे पर हैं. यहां वो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. स्वंयसेवकों से संवाद कर रहे हैं. इस बीच एक ऐसा वाकया हुआ जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, RSS प्रमुख मोहन भागवत अचानक से अलीगढ़ में एक 5 साल के बच्चे के घर पहुंच गए. यहां घर के दरवाजे पर बैठी महिला से मोहन भागवत ने पूछा कि क्या बाल स्वंयसेवक विभोर शर्मा का घर यही है? इसपर महिलां नें हां में सिर हिलाते हुए कहा कि मैं विभोर की दादी हूं. इस बीच अंदर से बच्चे के माता-पिता बाहर निकलकर आते हैं मोहन भागवत को अपने साथ अंदर लेकर चले गए.

कौन है विभोर शर्मा?

विभोर शर्मा की उम्र महच पांच साल है. लेकिन राष्ट्रभक्ति का जज्बा और लगन ऐसी कि बड़े-बड़े लोग में सलाम करने को मजबूर हो जाएं. बाल स्वंयसेवक विभोर शर्मा लगातार आरएसएस की शाखाओं में भाग लेता है. उनके पिता भी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं. छात्र का समर्पण और लगाव को देखकर मोहन भागवत उससे मुलाकात करने उसके घर पहुंच गए और उसके परिवार वालों से भी मिले. मोहन भागवत ने नन्हे विभोर शर्मा से बात की. आरएसएस प्रमुख ने छात्र की जमकर प्रशंसा की. छात्र के परिजनों का कहना है कि उन्हें भरोसा नहीं था कि आरएसएस के चीफ उनके घर आएंगे और उनके बच्चे से बात करेंगे.

संघ के कार्यक्रम में पिता के साथ पहुंचा था छात्र

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के पुराने शहर का है, जहां संघ से जुड़े हुए दिवाकर देव रहते हैं. दिवाकर देव रोजाना आरएसएस की लगाई गई शाखा में शामिल होते हैं. मोहन भागवत के संघ कार्यक्रम में विभोर अपने पिता दिवाकर के साथ शाखा में पहुंचा था. इस दौरान मोहन भागवत आरएसएस चीफ की इस बच्चे पर नजर पड़ गई. इसके बाद उन्होंने विभोर के घर जाकर आरएसएस से जुड़े छोटे कार्यकर्ता का हालचाल जाना.

क्या बोले विभोर के पिता?

RSS चीफ मोहन भागवत से मिलने पर विभोर के पिता दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि वे स्वयं भी संघ की शाखा से वर्षों से जुड़े हुए हैं और राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि मोहन भागवत जी हमारे घर पधारे. हमारा उनसे संबंध आश्रम काल से रहा है, और आज घर पर यह मुलाकात अत्यंत सुखद रही.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें