Advertisement

'मेरी रील देखने के बजाय पंजाब का दर्द कम करो’, केजरीवाल को दिल्ली सीएम रेखा की दो टूक

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा है कि साहब हमारे वीडियो और इंटरव्यू देखना थोड़ा कम कर दो. सारा दिन यही करते रहते हो. ध्यान लगाना है तो पंजाब की तरफ लगाओ.

Author
22 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:23 AM )
'मेरी रील देखने के बजाय पंजाब का दर्द कम करो’, केजरीवाल को दिल्ली सीएम रेखा की दो टूक
Rekha Gupta/Arvind Kejriwal

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के देखने के बाद लेकर सीएम रेखा ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि साहब हमारे वीडियो और इंटरव्यू देखना थोड़ा कम कर दो. सारा दिन यही करते रहते हो. ध्यान लगाना है तो पंजाब की तरफ लगाओ.

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का ये बयान अरविंद केजरीवाल के वीडियो पोस्ट करने के बाद आया है, जिसमें रेखा गुप्ता ईवीएम को लेकर बात कर रही थीं. वीडियो को अरविंद केजरीवाल ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया था. जिसमें उन्होॆने लिका था कि दिल्ली की सीएम ये क्या कह रही हैं? इसी वीडियो पर रेखा गुप्ता का रिएक्शन सामने आया है.

सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

कथित EVM हैक पर अरविंद केजरीवाल के पोस्ट पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि साहब थोड़ा सा हमारे वीडियो और इंटरव्यू देखना कम कर दो. सारा दिन मेरी ही रील देखते रहते हो. हाथ ऊपर कर दिया, हाथ पीछे कर लिया. यही देखते रहते हो?
उन्होंने कहा कि अगर ध्यान लगाना है तो पंजाब की जनता की तरफ लगाओ. कभी किसी बाढ़ पीड़ित के साथ आप दिखाई नहीं देते हैं. ये रेखा गुप्ता है, दिल्ली की बेटी, हम डीटीसी को घाटे से फायदे में लाकर दिखाएंगे. मैं कहना चाहती हूं कि एक-एक चीज जो आपने विकृत अवस्था में छोड़ी है, उसे ठीक करके हम दिखाएंगे. मैं दिल्ली की बेटी हूं. किसी से डरती नहीं हूं.

‘मेरी रील देखने के बजाय पंजाब का दर्द कम करो’

रेखा गुप्ता ने कहा कि आप किसी मुख्यमंत्री के कहे हुए शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश करेंगे. आपको शर्म आनी चाहिए कि आप खुद 11 साल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं. आज आपके पास कोई काम नहीं है. आप इतना ही दिल्ली को समय देते तो दिल्ली की जनता को तकलीफ में नहीं रहना पड़ता. आज भी मेरी एडवाइस है केजरीवाल साहब से आपको मेरी रील देखने के बजाय चाहे तक पंजाब की जनता के दुख दर्द को थोड़ा हल्का कर सकते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें