Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी मारे गए

अधिकारियों ने कहा, "आतंकवादियों के एक घुसपैठिए को नाकाम करने के दौरान आंतकवादियों और सेना के बीच लगातार गोलीबारी हुई. इस अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं." अधिकारियों ने बताया कि आगे की जानकारी का इंतजार है.

Author
14 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:33 AM )
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी मारे गए

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है, जिसमें दो आतंकवादियों को भी मार गिराया.

कुपवाड़ा में दो आतंकवादी ढेर

अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधि देखी.

अधिकारियों ने कहा, "आतंकवादियों के एक घुसपैठिए को नाकाम करने के दौरान आंतकवादियों और सेना के बीच लगातार गोलीबारी हुई. इस अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं." अधिकारियों ने बताया कि आगे की जानकारी का इंतजार है.

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों अलर्ट

इस शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ी दर्रे बंद होने से पहले जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए सेना, सुरक्षा बलों के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों पर 24/7 निगरानी रख रही है.

मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लॉन्च पैड पर इंतजार कर रहे हैं ताकि पहाड़ी दर्रे बंद होने से पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकें.

घुसपैठ की कोशिश में बैठे कम से कम 100 आतंकी

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश में बैठे आतंकवादियों की सही संख्या हमेशा बदलती रहती है, लेकिन यह संख्या 100 के आसपास हो सकती है.

सेना, सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों, उनके सक्रिय कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों को निशाना बनाकर उसे ध्वस्त करने के लिए आतंकवाद-रोधी अभियान चला रही है. सेना नियंत्रण रेखा की रक्षा करती है जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) की रक्षा करता है.

जम्मू और कश्मीर में  अंतर्राष्ट्रीय सीमा 240 किलोमीटर लंबी है

जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा 740 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा 240 किलोमीटर लंबी है. नियंत्रण रेखा घाटी में बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और जम्मू जिले के कुछ हिस्सों में स्थित है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में है.

नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बनाए रखने के लिए हथियारों, गोला-बारूद, ड्रग्स और नकदी से भरे ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये हथियार आतंकवादियों के सक्रिय सदस्य, सहयोगी या समर्थक उठाते हैं और आतंकवादियों तक पहुंचाते हैं.

 

बीएसएफ और सेना ने ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर विशेष ड्रोन-रोधी उपकरण तैनात किए हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें