Advertisement

इंदौर: 'हमारे धर्म में आ जाओ, काफी फायदा होगा', महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, दो के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश में इंदौर जिले की खजराना ने धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया, यह एक महिला की शिकायत पर में दो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Author
22 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:25 AM )
इंदौर: 'हमारे धर्म में आ जाओ, काफी फायदा होगा', महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, दो के खिलाफ केस दर्ज
Image_IANS

मध्य प्रदेश में इंदौर जिले की खजराना पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह कार्रवाई छिंदवाड़ा की एक महिला की शिकायत पर की गई. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है. वे इस मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं.

बाबा समेत दो के खिलाफ धर्म परिवर्तन मामले में मुकदमा दर्ज 

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक बाबा के पास गई थी. बाबा और उसके साथी ने उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया तो उन्होंने धमकी दी. इसके बाद भी उसने धर्म नहीं बदला तो परेशान करने लगे.

महिला ने बताया कि आरोपी कहते थे कि 'हमारे धर्म में आ जाओ, काफी फायदा होगा. पैसा भी मिलता रहता है, कोई परेशानी नहीं होगी." आरोपी बाबा ने उसे बार-बार फोन कर मुलाकात के लिए बुलाया.

मामला दर्ज़ कर पुलिस ने शुरू की जांच 

पीड़िता की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए खजराना पुलिस ने तत्काल मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी बाबा और उसका साथी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है या यह उसका व्यक्तिगत कृत्य है.

कितने लोगों का बाबा ने कराया धर्म परिवर्तन

बाबा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी बाबा ने कितने लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है, इसकी भी जांच की जाएगी. इसके लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा. यदि कोई भी व्यक्ति दबाव, लालच या धमकी के जरिए धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें